Viral Video: हाल ही में उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के एक लेखपाल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह घूस लेते हुए नजर आ रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि जिस दिन लेखपाल ने रिश्वत की रकम अपने हाथों में ली थी। वह उसकी नौकरी का आखिरी दिन था। लेखपाल ऑफिस के अंदर नौकरी के आखिरी दिन 3,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए और लेखपाल को कैमरे में कैद किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है, कि पैसे देने वाला शख्स कह रहा है, कि वह राशन बेचकर पैसे लाया हैं। बड़ी मुश्किल से जुगाड़ किया है, लेकिन लेखपाल मुस्कान के साथ पैसे रख लेता है। वहीं अब इस मामले में कांग्रेस ने यूपी सरकार पर भी निशाना साधा है।
“ठाठ के साथ रिश्वतखोरी” (Viral Video)-
उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, कि यह लेखपाल साहब हैं, देखिए कैसे ठाट के साथ रिश्वतखोरी कर रहे हैं और इन्हें कोई नहीं फर्क पड़ता, कि आदमी इनको दक्षिणा देने के लिए अनाज बेचकर पैसे ला रहा है या खेत बेचकर। इन्हें बस अपनी जेब को गर्म करने से मतलब है। हालांकि इसमें कुछ हिस्सा उच्च अधिकारी का भी होगा। इनकार नहीं किया जा सकता इस बात से। लेकिन यूं सिस्टम कब तक भ्रष्टाचार को सदाचार मानकर चलता रहेगा।
यूपी के महराजगंज में लेखपाल का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल pic.twitter.com/bLuPqioDeL
— Priya singh (@priyarajputlive) December 1, 2024
लेखपाल की डिमांड-
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि डेढ़ साल पहले स्टेटस प्रमाण पत्र बनाने के लिए राजन चौरसिया ने तहसील में आवेदन किया था। उसकी फाइल लेखपाल के पास पहुंची, तो उसने आगे काम बढ़ाने के लिए पैसे की मांग शुरू कर दी। राजन तहसील के चक्कर लगाते रहे, लेकिन उनका हैसियत प्रमाण पत्र नहीं बनाया गया। राजन का कहना है कि मैंने लेखपाल की डिमांड पर थोड़ा-थोड़ा कई बार पैसे दिए, लेकिन इसी बीच उसने 5,000 की और ज्यादा डिमांड की। 15 दिन पहले मैं अपने एक साथी के साथ तहसील पहुंचा और हल्का को 2,900 रुपए थमाए थे। इस दौरान राजन के सहयोगी ने चुपके से उसका वीडियो बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल रहा है।
ये भी पढ़ें- Viral Video: पेंसिल चोरी होने की शिकायत लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचा बच्चा, फिर क्या हुआ देखें
वीडियो वायरल कब किया?
आरोपी लेखपाल 30 नवंबर को रिटायर हो गया है, वहीं पीड़ित का कहना है की प्रमाण पत्र बनाने के लिए एक महीने से वह चक्कर काट रहा है और लेखपाल अशोक मिश्रा ने कहा, कि जब तक पैसा नहीं दोगे, तुम्हारा काम नहीं करेंगे। हमेशा टालते रहे की फाइल यहां गई है, वहां गई है। कभी 10,000 मांगे तो कभी पांच आखिर में 3000 लेकर गए थे। साथ में अपने एक साथी को भी ले गए। उसने वीडियो बनाया और 15 दिन बाद जब स्टेटस प्रमाण पत्र हमारे हाथ में आया, तब यह वीडियो वायरल कर दिया।
ये भी पढ़ें- Viral Video: फ्लाईट में उड़ान के दौरान यात्री ने की ऐसी हरकत, हो गया हमेशा के लिए बैन, देखें वीडियो
