Save Electricity: सर्दियों का मौसम आ चुका है और सर्दियों में ठंड की ठिठुरन से बचने के लिए लोग हीटर का इस्तेमाल करते हैं और यह आम बात है। ठंड से बचने के लिए ज्यादातर घरों में इसका इस्तेमाल होता है। कमरे को हीटर थोड़ी देर में गर्म कर देता है, लेकिन यह ज्यादा बिजली कंज्यूम करता है। जिसकी वजह से बिल बढ़ जाता है और लोगों के लिए यह परेशानी हो जाती है। अगर हम आपसे कहें की आप जितना हीटर चलाना चाहते हो उतना चलाएं। उसके बाद भी आपका बिजली बिल कम आएगा, तो कैसा होगा। इसके लिए आपको कुछ टिप्स फॉलो करनी होंगे। वह टिप्स कौन से हैं आईए जानते हैं-
फाइव स्टार रेटिंग (Save Electricity)-
सबसे पहले आपको ध्यान रखना है, कि जब भी आप हीटर खरीदें, तो उस समय फाइव स्टार रेटिंग वाले हीटर को ही प्राथमिकता दें। यह हीटर कम बिजली की खपत करता है और ज्यादा टिकाऊ होता है। इसका इस्तेमाल करने से आपके बिजली का बिल भी कम आता है।
हीटर को साफ रखें (Save Electricity)-
इसके साथ ही आपको समय-समय पर अपने हीटर को साफ करते रहना चाहिए। क्योंकि अगर आपके हीटर में धूल जमी रहती है, तो आपका हीटर बिजली की ज़्यादा खपत करता है। इसलिए इसे साफ रखें, जिससे इसकी पर्फोर्मेंस भी बढ़िया रहेगी।
कैसे करें इस्तेमाल-
वहीं हीटर को पूरे घर में नहीं बल्कि जहां आप बैठ रहे हैं, वहीं पर इस्तेमाल करें। इससे कमरे का तापमान जल्दी बढ़ जाएगा और आपको हीटर को ज्यादा देर तक चलाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। इसके साथ ही कमरे को गर्म रखने के लिए हीटर को कमरे के बीच में रखना चाहिए। जिससे समान रूप से कमरे में गर्मी फैलती है और आपके कमरों के सभी हिस्सों का तापमान बढ़ जाता है।
ये भी पढ़ें- WhatsApp कॉल से आपका लोकेशन हो सकता है ट्रेक, ऐसे करें आज ही बंद
खिड़की और दरवाजों को सील-
इससे हीटर को ज्यादा देर तक चलाने की जरूरत नहीं पड़ती है और इससे बिजली की खपत भी कम होती है। वहीं खिड़की और दरवाजों को आपको सील कर लेना चाहिए। क्योंकि खिड़की और दरवाजों के पास से गर्म हवा बाहर निकल सकती है। इन्हें सील करने के बाद आप गर्मी को अंदर ही रख सकते हैं और थर्मल कर्टेंस का इस्तेमाल करें।
ये भी पढ़ें- क्या आप भी फेंक देते हैं फोन के डिब्बे? भूल से भी ना करें ये गलती, बड़े काम आता है..
