Bhopal News: हाल ही में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के करीब मौजूद मेडोरा के जंगल में आयकर विभाग की कड़ी कार्यवाही के दौरान एक कार से 55 किलो सोना बरामद हुआ है। यह सोना किसका है, कहां से आया और कहां ले जाया जा रहा था, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। राज्य में इन दिनों आयकर विभाग की कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में आयकर विभाग ने एक बिल्डर के भोपाल और ग्वालियर के अलावा इंदौर में कई ठिकानों पर जांच की।
तलाशी का अभियान (Bhopal News)-
इसके साथ ही परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक के यहां भी तलाशी का अभियान चलाया। यह कार्यवाही चल रही थी, कि गुरुवार की रात राजधानी के करीब रातीबड़ क्षेत्र में मौजूद मेडोरा के एक जंगल में लावारिस नजर आई। जिसका कांच तोड़कर देखा तो, उसमें 55 किलो सोना मिला। ऐसा कहा जा रहा है, कि पुलिस के साथ मिलकर आयकर विभाग के दलों ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। यह कार ग्वालियर नंबर की है।

कार का पंजीकरण किसके नाम पर (Bhopal News)-
इसके अलावा इस कार पर सायरन लगे हुए हैं और साथ ही पुलिस का निशान भी है। इससे पता चल रहा है, कि इस कार का पंजीकरण किसी महिला के नाम पर है। वही कार के अंदर एक महिला की शौल और मेकअप का सामान भी रखा हुआ है। इस आधार पर यह आशंका जताई जा रही है, कि जब कार को लावारिस हालत में छोड़ा गया, उस वक्त कोई महिला कार में रही होगी।
ये भी पढ़ें- खड़े-खड़े 14 साल का बच्चा बना करोड़पति, ATM से 500 रुपए निकालने…
वरिष्ठ अधिकारियों के फार्म हाउस-
इसके साथ ही जिस क्षेत्र में यह कार मिली है, उस क्षेत्र में कई वरिष्ठ अधिकारियों के फार्म हाउस भी हैं। ध्यान देने वाली बात यह है, कि वर्तमान में केंद्रीय जांच एजेंसी के द्वारा मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कार्रवाई की जा रही है। इंदौर में कांग्रेस के नेता गोलू अग्निहोत्री के यहां परिवर्तन निदेशालय जांच की थी। वहीं एक कारोबारी उमेश शाहरा के ठिकानों पर भी परिवर्तन निदेशालय ने कार्यवाही की थी।
ये भी पढ़ें- जानें कौन हैं प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत? जो संसद के बाहर हंगामे में हुए घायल…