Arvind Kejriwal: पश्चिम दिल्ली और भाजपा के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने एक बड़ा दावा कर दिया है। उन्होंने शुक्रवार को कहा आम आदमी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी सीट बदल सकते हैं। प्रवेश वर्मा का कहना है, कि केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट के अलावा कहीं और से भी चुनाव लड़ सकते हैं। सन 2013 में केजरीवाल ने नई दिल्ली सीट से विधायक चुने के बाद लगातार चौथी बार निर्वाचन क्षेत्र से आप उम्मीदवार बने। प्रवेश वर्मा की एक्स पर की गई एक पोस्ट के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल दिल्ली विधानसभा सीट को छोड़कर कहीं और से चुनाव लड़ सकते हैं।
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र (Arvind Kejriwal)-
हालांकि आम आदमी पार्टी की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। वर्मा का कहना है, कि भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने उन्हें नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव की तैयारी करने को कहां है। एक्स पर पोस्ट करते हुए, उन्होंने कहा, कि सूत्रों से मुझे पता चला है, कि अरविंद केजरीवाल अपनी सीट बदल सकते हैं। मैं बस केजरीवाल जी से कहना चाहता हूं, कृपया नई दिल्ली विधानसभा सीट से भगने की कोशिश ना करें।
मुझे अभी कुछ सूत्रों ने बताया कि @ArvindKejriwal सीट बदल सकते हैं ।
मगर मुझे केजरीवाल जी से एक ही बात कहनी है –
कृपया नई दिल्ली विधानसभा से भागना मत और
लोकतंत्र की गरिमा के साथ चुनाव लड़ना ।
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) December 27, 2024
पैसे बांटने का आरोप(Arvind Kejriwal)-
लोकतांत्रिक गरिमा के साथ चुनाव लड़ें। इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि कुछ समय पहले अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा नेता प्रवेश वर्मा पर निशाना साधते हुए, पैसे बांटने का आरोप लगाया था। अरविंद केजरीवाल जिस दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ते हैं, वहीं से प्रवेश वर्मा भी चुनाव लड़ने वाले हैं। आतिशी ने आरोप बीजेपी वोटर कार्ड चेक करके लोगों को पैसे बांट रही है।
ये भी पढ़ें- क्या India Alliance से बाहर हो जाएगी कांग्रेस? केजरीवाल ने क्यों कही ये बात? यहां जानें पूरा मामला
लिफाफे में 1100 रुपए(Arvind Kejriwal)-
उन्होंने कहा, कि प्रवेश वर्मा अपने सरकारी आवास पर पैसे बांटते हुए पकड़े गए, जो उन्हें सांसद होने के नाते मिले थे। नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से महिलाओं को वहां बुलाकर एक लिफाफे में 1100 रुपए दिए गए। मैं ईडी और सीबीआई से कहना चाहती हूं, कि प्रवेश वर्मा के घर पर अभी भी करोड़ों रुपए की नगदी पड़ी हुई है अभी जाइए और मैं चुनाव आयोग से कहना चाहती हूं, कि दिल्ली पुलिस से प्रवेश वर्मा के सरकारी आवास पर छापा मरवाए और उन्हें गिरफ्तार किया जाए।
ये भी पढ़ें- तमिलनाडु के भाजपा अध्यक्ष ने क्यों मारे खुद को अपने ही घर के बाहर कोड़े? जानें पूरा मामला