1 January 2025 New Rules: जल्द ही नया साल शुरु होने वाला है और इसी को ध्यान में रखते हुए 1 जनवरी से भारत में बहुत से बड़े रेगुलेटरी और फाइनेंशियल बदलाव होने वाले हैं, जो सोसाइटी के अलग-अलग सेक्टर को प्रभावित करेंगे। इन अपडेट्स में सबसे बड़े अपडेट्स US विज़ा अप्वाइंटमेंट रीशेड्यूल में बदलाव, जीएसटी के लिए मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन, एलपीजी की कीमतों में बदलाव, EPFO पेंशन में भी बदलाव, UPI 123Pay के लिए लेनदेन की सीमा की बदलाव के साथ कृषि लोन क्षेत्र के लिए नए नियम लागू होंगे, जो बिज़नेस और आम लोगों को भी प्रभावित करेंगे।
इसलिए आज हम आपके लिए इन नए बदलावों से जुड़ी जानकारी लेकर आए हैं। जिससे आप खुद को इन बदलावों के लिए पहले से तैयार कर सकते हैं। क्योंकि नया साल इन अपडेट्स की शुरुआत के साथ आएगा। जहां 1 जनवरी 2025 से भारत में बहुत से बड़े बदलाव लागू होने वाले हैं। आईए इन बदलावों के बारे में जानते हैं-
UPI 123Pay लेनदेन की लिमिट में बदलाव-
वहीं UPI 123Pay के लिए लेनदेन की लिमिट 5,000 रुपए से बढ़ाकर 10,000 रुपए कर दी जाएगी। जिससे फीचर फोन यूजर्स को लेनदेन करने में आसानी होगी।
नॉनमाइग्रेंट वीज़ा-
भारत में गैर प्रवासी वीजा आवेदक (Nonimmigrant Visa Applicant) 1 जनवरी 2025 से बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के एक बार निशुल्क अपने अपॉइंटमेंट को रिशेड्यूल कर सकते हैं। हालांकि एक बार रिशेड्यूल करने के बाद दोबारा के लिए रिशेड्यूल के लिए आवेदन और फीस जमा करनी होगी। 17 जनवरी 2025 से यह नए नियम प्रभावित हो जाएंगे। इन नए नियमों से F1 वीज़ा प्रोसेस में नयापन आएगा। जिससे नियोक्ताओं के लिए ज्यादा फ्लैक्सिबल और भारतीय F1 वीज़ा होल्डर्स के लिए ज्यादा आसान हो जाएगा।
जीएसटी अपडेट्स-
सेफ्टी को बढ़ाने के लिए सभी टैक्सपेयर्स यानी करदाताओं को अब जीएसटी पोर्टल पर जाने के लिए जरूरी रूप से एमएफए (Mandatory Multi-Factor Authentication) को अपनाना होगा। इसमें ओटीपी के लिए मोबाइल नंबर अपडेट करना और कर्मचारियों को सिस्टम पर ट्रेनिंग देना शामिल है। इसके साथ ही ईवे बिल के सिर्फ उन डॉक्यूमेंट के लिए ही अनुमति देंगे, जो 180 दिनों से ज्यादा पुराने ना हों। इसीलिए इन्वॉइसिंग और लॉजिस्टिक के बीच बेहतर कॉर्डिनेशन की जरूरत होगी।
एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव-
1 जनवरी 2025 से एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भी कुछ बदलाव किए जाएंगे। हालांकि अभी इन बदलावों के बारे में कोई खास जानकारी नहीं मिली है लेकिन कमर्शियल और घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होने की संभावना है।
EPFO नियमों में बदलाव-
वहीं EPFO पेंशन भोगी कर्मचारी 1 जनवरी से बिना किसी एडिशनल वैरिफिकेशन के किसी भी बैंक से अपनी पेंशन निकाल पाएंगे। जिससे यह उनके लिए ज्यादा आसान हो जाएगा।
ये भी पढ़ें- Popcorn और पुरानी कारों पर टैक्स को लेकर क्यों हो रही चर्चा? यहां पाएं पूरी जानकारी
सूचकांक और सेंसेक्स टर्मिनेशन-
1 जनवरी 2025 से अन्य सूचकांकों (Indices) और सेंसेक्स का टर्मिनेशन शुक्रवार की जगह मंगलवार से होने लगेगा। इस बदलाव से वीकली और मंथली अनुबंधों (Contracts) प्रभावित होंगे।
किसानों को बिना गारंटी लोन-
वहीं भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नए नियम लागू किए हैं। जिससे किसानों को अब बिना गारंटी के 2,00,000 रुपए तक का लोन मिल जाएगा। इन बदलावों के लिए आम लोगों और बिज़नेस दोनों को तैयारी और अडजस्टमेंट की जरूरत होगी। क्योंकि नए साल में नए नियम फाइनेंशल इंपेक्ट्स के मुताबिक होने की कोशिश करेंगे।
ये भी पढ़ें- क्या अब साफ हवा में सांस लेने के लिए देने होंगे पैसे? ये 5 स्टार होटल कर रहे..