WhatsApp: आज पूरी दुनिया में करोड़ों लोगों द्वारा व्हाट्सएप का इस्तेमाल किया जाता है और इसीलिए व्हाट्सएप्प के स्वामित्व वाली कंपनी मेटा लोगों के लिए नए-नए फीचर्स लाती रहती है। हालांकि एप में पहले से ही बहुत से फीचर हैं। लेकिन यूजर्स को डॉक्यूमेंट को स्कैन करने और भेजने के लिए थर्ड पार्टी एप का इस्तेमाल करना पड़ता है। लेकिन हाल ही में एक अपडेट के साथ व्हाट्सएप ने यूजर्स के लिए एक नया फीचर शुरू किया है, जो उन्हें इन एप कैमरे का इस्तेमाल करके डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करने और इसे अपनी कॉन्टेक्ट लिस्ट में किसी के साथ भी शेयर करने की सुविधा देता है। वह भी ऐप को छोड़े बिना।
इसका इस्तेमाल काफी उपयोगी(WhatsApp)-
असल में इसका इस्तेमाल काफी उपयोगी है। क्योंकि यूजर्स को पहले किसी दस्तावेज को स्कैन करने, उसे किसी फोल्डर में सेव करने और बाद में उसे दूसरों के साथ शेयर करने के लिए किसी थर्ड पार्टी एप की जरूरत पड़ती थी। लेकिन अब आप व्हाट्सएप को छोड़े बिना ही अपने डॉक्यूमेंट को स्कैन कर सकते हैं। हालांकि फिलहाल यह फीचर्स सिर्फ आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
कैसे करें इस्तेमाल? (WhatsApp)
आईफोन पर बिल्ट इन व्हाट्सएप डॉक्युमेंट स्कैनर का इस्तेमाल करने के लिए आपको डिवाइस पर व्हाट्सएप खोलना होगा, उसके बाद नीचे बार में प्लस बटन पर टैप करें और डॉक्यूमेंट को चुने, उसके बाद आपको तीन ऑप्शन दिए जाएंगे, जिसमें फाइलों में से चुनें, फोटो या वीडियो से चुने या फिर डॉक्यूमेंट स्कैन करें, तीसरे ऑप्शन पर क्लिक करने से इन एप कैमरा खुल जाएगा। इसके बाद आपके डॉक्यूमेंट को व्यू फाइंडर में रखना होगा।
ये भी पढ़ें- ऐसे 5 बेहतरीन स्मार्टफोन, जिन्हें आपको अभी नहीं खरीदना चाहिए
एंड्रॉयड डिवाइस पर कब और कैसे-
इसके बाद स्कैन करने के लिए शटर पर टैप करें, अब आप इसे दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं। जैसे आप किसी भी अन्य डॉक्यूमेंट को शेयर करते हैं, व्हाट्सएप के मुताबिक, वह धीरे-धीरे नया फीचर रोल आउट कर रहा है। इसलिए आपको डिवाइस पर नया ऑप्शन मिलने में कुछ समय लग सकता है। इसके साथ ही अभी यह स्पष्ट नहीं है, कि यह फंक्शनैलिटी एंड्रॉयड डिवाइस पर कब और कैसे आएगी। इसीलिए इस दौरान यूजर्स को थर्ड पार्टी एप का सहारा लेना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें- हर रिचार्ज प्लान में TRAI क्यों नहीं चाहता डेटा? टेलिकॉम कंपनियां क्यों कर रहीं विरोध? यहां जानें सब