2025 Bharat Mobility Expo: दिल्ली में 2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 17 से 22 जनवरी तक होने जा रहा है। पहले इसे ऑटो एक्सपो के नाम से जाना जाता था, लेकिन अब इसे नए नाम के साथ आयोजित किया जा रहा है। इस इवेंट में कई बड़ी कंपनियां अपनी नए गाड़ियों के मॉडल्स को पेश और लॉन्च करेंगी, जिनमें कॉन्सेप्ट कार्स और प्रोडक्शन रेडी मॉडल्स शामिल होंगे। इस एक्सपो के मेजर अट्रेक्शन में बजाज की दूसरी सीएनजी मोटरसाइकिल, हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, विनफास्ट के ईवी, मारुति सुजुकी ई-वीटारा, टाटा सिएरा ईवी, मर्सिडीज-बेंज का जी-वागन इलेक्ट्रिक वर्शन, एमजी का साइबरस्टर रोडस्टर और अन्य कई शानदार गाड़ियां शामिल हैं।
तीन प्रमुख जगहों पर आयोजन(2025 Bharat Mobility Expo)-
2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो तीन प्रमुख जगहों पर होने वाला है, जहां हर जगह अलग-अलग थीम रखी गई है। भारत मंडपम प्रगति मैदान मेन हब होगा, जहां ऑटो एक्सपो मोटर शो, टायर शो, बैटरी शो, मोबिलिटी टेक, स्टील इनोवेशन और इंडिया साइकिल शो का आयोजन होगा। वहीं दूसरा आयोजन यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर, द्वारका में होगा, यहां सिर्फ ऑटो एक्सपो कंपोनेंट्स शो होगा। तीसरी जगह की बात की जाए, तो इंडिया एक्सपो सेंटर और मार्ट, ग्रेटर नोएडा में होगा। यहां भारत कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट एक्सपो की झलक दिखाई जाएगी।
फ्री एंट्री के लिए पंजीकरण करें(2025 Bharat Mobility Expo)-
इस इवेंट में आम लोग भी हिस्सा ले सकते हैं। इसके लिए आपको www.bharat-mobility.com पर जाकर पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण के बाद आपको एक क्यूआर कोड मिलेगा, जो आपके इवेंट पास के रूप में काम करेगा। आम जनता के लिए एंट्री 19 से 22 जनवरी 2025 तक होगी। वहीं मीडिया के लिए 17 जनवरी को स्पेशल एंट्री होगी, जबकि डीलर्स और इनवाटिड लोगों के लिए के लिए 18 जनवरी को आरक्षित किया गया है।
ये भी पढ़ें- ये है भारत की पहली सोलर पावर से चलने वाली ईवी Vayve Eva, जानें कब होगी लॉन्च
कैसे पहुंचे-
भारत मंडपम, प्रगति मैदान तक पहुंचने के लिए मेट्रो का ब्लू लाइन इस्तेमाल किया जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन से शटल सेवाएं एक्सपो की जगह तक पहुंचाएंगी। वहीं जो लोग अपनी गाड़ी से आ रहे हैं, उनके लिए पार्किंग की अच्छी व्यवस्था होगी। 2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो एक बेहतरीन मौका होगा, जहां आप नई तकनीक और इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में जान सकते हैं।
ये भी पढ़ें- TATA Harrier EV जल्द होगी लॉन्च, जानें रेंज से लेकर फीचर्स तक क्या है अपडेट