Rishi Das Success Story: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से निकलकर देश की सबसे बड़ी कंपनियों के संस्थापक तक की यात्रा। यह है ऋषि दास की कहानी, जो हर युवा के लिए प्रेरणा का स्रोत है। हाल ही में ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से बातचीत में उन्होंने अपनी सफलता की कहानी शेयर की।
आईआईटी से शुरुआत(Rishi Das Success Story)-
आईआईटी में दाखिला पाने के बाद ऋषि को एहसास हुआ, कि वे अकेले नहीं हैं जो महत्वाकांक्षी हैं। यहां उन्हें अपने जैसे कई प्रतिभाशाली साथी मिले, जिन्होंने उन्हें और बेहतर करने की प्रेरणा दी। इंजीनियरिंग के दूसरे वर्ष में एक मोड़ आया, जब उन्होंने अपने चाचा की फूलों की खेती के बिजनेस में मदद की। यहीं से उनके मन में अपना कुछ करने का बीज अंकुरित हुआ।
नौकरी से त्यागपत्र का साहसिक फैसला(Rishi Das Success Story)-
ग्रेजुएशन के बाद पहली नौकरी मिली, लेकिन मन में हमेशा कुछ अपना करने की चाह थी। 9 to 5 की नौकरी उनके सपनों से मेल नहीं खाती थी। एक दिन उन्होंने बिना परिवार को बताए नौकरी छोड़ दी। शुरुआत में परिवार को लगा कि वे छुट्टियों पर आए हैं, लेकिन जब एक महीना बीत गया, तब पिता ने उनसे भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछा।
पिता का अटूट विश्वास-
जब ऋषि ने अपना बिजनेस शुरू करने की इच्छा जताई, तो पिता ने न केवल उनका साथ दिया, बल्कि अपनी प्रोविडेंट फंड की बचत से मदद भी की। यह विश्वास ऋषि की सफलता की नींव बना। 1999 में मात्र 24 साल की उम्र में, ऋषि ने अपने भाई के साथ CareerNet की स्थापना की। धीरे-धीरे यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी रिक्रूटमेंट फर्मों में से एक बन गई।
IndiQube का जन्म-
CareerNet के विस्तार के साथ ऑफिस स्पेस की जरूरत भी बढ़ती गई। हर दो साल में नया ऑफिस ढूंढने की समस्या से प्रेरित होकर, 2013 में ऋषि ने मेघना अग्रवाल के साथ मिलकर IndiQube की शुरुआत की। यह एक टेक-इनेबल्ड फ्लेक्स स्पेस प्रोवाइडर है, जो एंटरप्राइजेज, स्टार्टअप्स और सोलोप्रेन्योर्स को वर्कस्पेस सॉल्यूशंस प्रदान करती है।
ये भी पढ़ें- Blinkit की 10 मिनट में एम्बुलेंस सेवा पर सरकार ने लगाई ये शर्त, इन कानूनी…
सफलता का परचम-
IndiQube की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है, कि वित्त वर्ष 2024 में कंपनी की कुल आय 867.6 करोड़ रुपये रही। यह सफलता ऋषि के दृढ़ संकल्प और उनके परिवार के समर्थन का फल है। ऋषि दास की कहानी साबित करती है, कि अगर आपके पास जुनून है और परिवार का साथ है, तो कोई भी सपना छोटा नहीं होता।
ये भी पढ़ें- कौन हैं जगदीप सिंह? जिनकी एक दिन की सैलरी है 48 करोड़, जानें क्या करते हैं काम