iPhone SE 4: दो साल के लंबे इंतजार के बाद एप्पल अपने किफायती स्मार्टफोन आईफोन एसई को नए अवतार में लेकर आ रहा है। लीक्स के मुताबिक, इस फोन को अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है। खास बात यह है कि कंपनी इसे आईफोन 16E के नाम से रीब्रांड कर सकती है।
नया डिज़ाइन और फीचर्स(iPhone SE 4)-
टिपस्टर सनी डिक्सन द्वारा शेयर की गई डमी इमेज से पता चलता है कि नया आईफोन SE 4 आईफोन 14 जैसा दिखेगा। फोन में एल्युमिनियम फ्रेम, ग्लास बैक और सिंगल रियर कैमरा सेटअप होगा। हालांकि आईफोन 16 सीरीज में मिलने वाले एक्शन बटन या कैमरा कंट्रोल बटन इसमें नहीं दिखाई दे रहे हैं।
डिस्प्ले और प्रोसेसर-
डिस्प्ले और प्रोसेसर की बात की जाए, तो इसमें 6.06 इंच का OLED डिस्प्ले (पुराने 4.7 इंच LCD की जगह), नया A18 चिपसेट, 8GB रैम (पहले के 4GB से दोगुना), 128GB स्टोरेज मिलता है।
कैमरा सिस्टम-
नए मॉडल में 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल सकता है, जो आईफोन 16 सीरीज के बराबर की फोटोग्राफी क्षमताएं प्रदान करेगा।
परफॉर्मेंस में बड़ा सुधार-
नई रैम और प्रोसेसर की बदौलत इसमें बेहतर मल्टीटास्किंग, AI और मशीन लर्निंग फीचर्स का बेहतर संचालन और हाई-एंड गेम्स और एप्स को स्मूथली चलाने की क्षमता है।
ये भी पढ़ें- अब WhatsApp से कर पाएंगे डॉक्यूमेंट स्कैन, जानें ये नया फीचर कैसे करता है काम?
मार्केट इम्पैक्ट-
यह अपग्रेड एप्पल के किफायती सेगमेंट में एक बड़ा कदम साबित हो सकता है। नए फीचर्स और बेहतर हार्डवेयर के साथ आईफोन एसई 4 मध्यम बजट के स्मार्टफोन बाजार में अपनी पकड़ मजबूत कर सकता है।
कब मिलेगा भारत में?
हालांकि अभी तक भारत में लॉन्च की तारीख की कोई जानकारी नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि ग्लोबल लॉन्च के कुछ हफ्तों बाद यह भारतीय बाजार में भी उपलब्ध होगा।
ये भी पढ़ें- ऐसे 5 बेहतरीन स्मार्टफोन, जिन्हें आपको अभी नहीं खरीदना चाहिए