Mohammad Siraj Janai Bhosle Relationship: सोशल मीडिया पर इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध गायिका आशा भोसले की पोती जनाई भोसले को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। दरअसल, जनाई के 23वें जन्मदिन की पार्टी में सिराज की मौजूदगी और उनकी एक साथ शेयर की गई तस्वीर ने सोशल मीडिया यूजर्स की कल्पनाओं को पंख लगा दिए। हालांकि, अब दोनों ने इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए अपने रिश्ते की असलियत बताई है।
भाई-बहन का प्यारा रिश्ता (Mohammad Siraj Janai Bhosle Relationship)-
जनाई ने सोशल मीडिया पर छाई अटकलों को खत्म करने के लिए सिराज के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा “मेरे प्यारे भाई”। कोल्डप्ले के ‘स्काई फुल ऑफ स्टार्स’ गाने के साथ शेयर की गई इस स्टोरी को सिराज ने भी रीपोस्ट किया। सिराज ने अपनी भावनाओं को शायराना अंदाज में व्यक्त करते हुए लिखा, “मेरी बहन के जैसी कोई बहना नहीं। बिना इसके कहीं भी मुझे रहना नहीं। जैसे है चांद सितारों में, मेरी बहना है एक हजारों में।” जनाई ने इस पोस्ट को एक लाल दिल के इमोजी के साथ रीशेयर करके अपने भाई के प्यार का जवाब दिया।

जन्मदिन की धूमधाम(Mohammad Siraj Janai Bhosle Relationship)-
हाल ही में जनाई ने अपना 23वां जन्मदिन मुंबई के एक प्रसिद्ध रेस्तरां में मनाया, जिसमें परिवार के साथ-साथ बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की कई हस्तियां शामिल हुईं। इस खास मौके पर जैकी श्रॉफ, अभय वर्मा, आयशा खान जैसे कलाकारों के अलावा क्रिकेटर सुयश प्रभुदेसाई, सिद्धेश लाड और श्रेयस अय्यर भी नजर आए। जनाई ने इस सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिन्हें देखकर फैंस ने सिराज और जनाई के रिश्ते को लेकर कयास लगाने शुरू कर दिए।
नए म्यूजिक प्रोजेक्ट की तैयारी-
जनाई भोसले, जो अपनी दादी आशा भोसले की तरह संगीत के क्षेत्र में अपना करियर बना रही हैं, हाल ही में एक नए म्यूजिक प्रोजेक्ट की तैयारी में हैं। उनकी आवाज ने पहले ही श्रोताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है। वहीं दूसरी ओर, मोहम्मद सिराज गुजरात टाइटंस के साथ आगामी सीजन की तैयारियों में जुटे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के इस स्टार गेंदबाज ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से क्रिकेट जगत में एक खास मुकाम हासिल किया है।
ये भी पढ़ें- सैफ अली खान पर हमला करने वाले की मुंबई पुलिस की गलत पहचान की वजह से गई शादी और नौकरी
सोशल मीडिया की प्रतिक्रियाएं-
जनाई के जन्मदिन की तस्वीरों पर कई यूजर्स ने सिराज के साथ उनके रिश्ते को लेकर सवाल उठाए। एक यूजर ने कमेंट में पूछा, “क्या आप सिराज से शादी करने वाली हैं?” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “क्या जनाई और सिराज एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं?” हालांकि दोनों की स्पष्ट प्रतिक्रिया ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है।
ये भी पढ़ें- भारतीय रैपर्स में से कौन है सबसे अमीर? यहां देखें नेटवर्थ के साथ टॉप 10 की लिस्ट
 
					 
							 
			 
                                 
                             