Skin care: स्किन पर काले धब्बों का होना या रंग का असमान होना एक आम समस्या है, जिसे हमें हाइपरपिगमेंटेशन कहते हैं, कुछ लोग इन्हें झाइयां भी कहते हैं। हाइपरपिगमेंटेशन तब होता है जब हम सूरज की किरणों के अत्यधिक संपर्क रहते हैं या मुंहासों के दाग और अधिक केमिकल वाले प्रोडक्ट के इस्तेमाल से भी अक्सर ये बढ़ती उम्र में होने लगते हैं। मार्केट में हाइपरपिगमेंटेशन को कम करने के लिए कई महंगे उपचार किए जाते हैं, लेकिन कुछ घरेलू नुस्खों का भी उपयोग करके झाइयों से छुटकारा पाया जा सकता है।
दही और नींबू का इस्तेमाल-
यह बात तो हम सभी जानते हैं कि दही में लैक्टिक एसिड मौजूद होता है जो हाइपरपिगमेंटेशन को कम करने में काफी कारगर साबित होता है। वहीं नींबू में विटामिन-सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है जोकि एक प्राकृतिक ब्लीचिंग की तरह काम करता है ऐसे में चेहरे से झाइयों कम करने के लिए दही और नींबू का इस्तेमाल किया जा सकता है।
हल्दी और एलोवेरा जेल का उपयोग-
हल्दी में मौजूद करक्यूमिन नामक तत्व जोकि त्वचा को निखारने में बहुत मदद करता है। वहीं एलोवेरा जेल जोकि त्वचा को अच्छा पोषण देता है और दाग-धब्बों कम करने में सहायता करता है, ऐसे में चेहरे से दाग-धब्बों को हटाने के लिए इन दोनों का इस्तेमाल किया जाता है।
यह भी पढ़ें- Morning Exercise: सुबह के समय एक्सरसाइज करने से होते हैं ये गज़ब फायदे, यहां जानें
बेसन और गुलाब जल का पेस्ट-
बेसन एक प्राकृतिक एक्सफोलिएटर है जोकि डेड सेल्स को हटा कर त्वचा को निखारता है, जबकि गुलाब जल त्वचा को ठंडक पहुंचाता है। ऐसे में झाइयों से छुटकारा पाने के लिए इन दोनों को मिलकर पेस्ट कर उस चेहरे पर लगाने से झाइयां कम होती है।
टमाटर का इस्तेमाल-
टमाटर में विटामिन सी और लाइकोपीन भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो हमारी हाइपरपिगमेंटेशन को कम करने में मदद करता है। आप चाहे तो टमाटर के रस का भी उपयोग कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- आंखों से हटाना चाहते हो चश्मा, तो आज से ही शुरू करें ये काम, धुंधलापन की समस्या से मिलेगा छुटकारा