Sanya Malhotra: मुंबई की धड़कनों में से एक काला घोड़ा आर्ट्स फेस्टिवल इस बार एक खास मेहमान की मौजूदगी से और भी यादगार बन गया। बॉलीवुड अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ने अपनी आगामी फिल्म ‘मिसेज’ का ट्रेलर लॉन्च इसी फेस्टिवल में किया, जहां उन्होंने अपने शुरुआती दिनों की यादों को ताजा किया।
मुंबई की पहली यादें (Sanya Malhotra)-
सान्या ने बताया, कि काला घोड़ा फेस्टिवल उनके लिए कितना खास है। “जब मैं पहली बार मुंबई आई थी, तब अपने रूममेट्स के साथ लोकल ट्रेन में सफर करके इस फेस्टिवल में आई थी। आर्ट इंस्टॉलेशन्स देखकर मैं बहुत प्रभावित हुई थी, और यहां के फूड स्टॉल्स पर खाना खाने का मजा अभी भी याद है। यह हमेशा से एक बेहद खूबसूरत अनुभव रहा है।”
Sanya Malhotra रील और रियल लाइफ में किचन क्वीन–
‘मिसेज’ में सान्या एक नवविवाहिता की भूमिका निभा रही हैं, जो परिवार के लिए स्वादिष्ट भोजन बनाती है। रियल लाइफ में भी वह एक अच्छी कुक हैं। “मैं बहुत अच्छा राजमा-चावल, रायता और जीरा आलू बना लेती हूं। मेरे दोस्त मेरे हाथ का खाना बहुत पसंद करते हैं। मेरा मानना है कि ये बेसिक लाइफ स्किल्स हर किसी को आनी चाहिए, चाहे वो महिला हो या पुरुष।”
जेंडर स्टीरियोटाइप्स पर खुलकर बोलीं सान्या–
‘बधाई हो’ फेम एक्ट्रेस ने जेंडर स्टीरियोटाइप्स पर भी अपनी राय रखी। “हमारे समाज में अभी भी लोग यही सोचते हैं कि कुछ काम सिर्फ औरतों के लिए हैं और कुछ सिर्फ मर्दों के लिए। मेरा मानना है कि एक अच्छे बैलेंस के साथ कपल सब कुछ साथ मिलकर कर सकते हैं।”
ये भी पढ़ें- वकील का बड़ा दावा, सैफ अली खान की दादी को गलत तरीके से बनाया गया..
बॉलीवुड में सफलता की कहानी–
सान्या ने अपने करियर में ‘दंगल’, ‘सैम बहादुर’, ‘बेबी जॉन’ और ‘कठल’ जैसी फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाई हैं। हर फिल्म में उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है। काला घोड़ा फेस्टिवल में ‘मिसेज’ का ट्रेलर लॉन्च करते हुए उनकी आंखों में वही चमक थी, जो सालों पहले एक आम दर्शक के रूप में इस फेस्टिवल को एन्जॉय करते समय थी।
ये भी पढ़ें- ए.आर. रहमान को पछाड़कर ये सिंगर बने भारत के सबसे महंगे संगीतकार, एक एल्बम के लेते हैं 10 करोड़
आर्ट और लाइफ का परफेक्ट बैलेंस–
सान्या की कहानी हर उस युवा के लिए प्रेरणा है, जो अपने सपनों को पूरा करने मुंबई आता है। काला घोड़ा फेस्टिवल से लेकर बॉलीवुड की बड़ी स्क्रीन तक का उनका सफर दिखाता है कि मेहनत और लगन से कोई भी सपना साकार हो सकता है।