Viral Video: धर्म और आस्था के महापर्व महाकुंभ में एक इन्फ्लुएंसर की एक हरकत ने बवाल खड़ा कर दिया है। प्रयागराज में चल रहे, इस पवित्र आयोजन में एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है। प्रयागराज के पवित्र घाट पर एक महिला ने केवल सफेद तौलिया पहनकर स्नान करते हुए वीडियो बनवाया। इंस्टाग्राम अकाउंट @samuelina45 पर शेयर किए गए, इस वीडियो में महिला श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच से गुजरते हुए गंगा में स्नान करती दिखाई दे रही है।
इसके साथ ही इस दौरान वह अपना वीडियो भी रिकॉर्ड करवा रही थी। पांच दिन में ही यह वीडियो 70 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है।
Viral Video पर भड़के लोग-
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। एक यूजर ने लिखा, “यह गोवा या मालदीव का बीच नहीं है, यह प्रयागराज महाकुंभ है। यहां लोग अपनी आस्था में लीन होकर आते हैं। इन फूहड़ नचनियों को समझाया जाए, कि यह आस्था का केंद्र है, यहां इस तरह की फूहड़ता के लिए कोई भी जगह नहीं है, यह किसी भी जगह का महत्व नहीं देखती हैं, इन्हें बस अपने कंटेंट के लिए वीडियो बनाना है।” वहीं कई लोगों ने इसे धार्मिक भावनाओं का अपमान बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
धार्मिक आस्था बनाम सोशल मीडिया कंटेंट-
लोगों का कहना है. कि कुछ इंस्टाग्राम रील्स बनाने वाली इन्फ्लुएंसर्स किसी भी स्थान की पवित्रता या महत्व को नहीं समझतीं। उनका एकमात्र उद्देश्य वायरल होना और अपने फॉलोअर्स बढ़ाना होता है। एक यूजर ने लिखा, “इन असामाजिक तत्वों ने श्रद्धा के महाकुंभ में भी अश्लीलता फैला दी है।”
View this post on Instagram
कानूनी कार्रवाई की मांग-
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस मामले में पुलिस कार्रवाई की मांग की है। एक यूजर ने लिखा, “इस लड़की को पुलिस स्टेशन ले जाकर समझाया जाना चाहिए, कि महाकुंभ क्या है।” लोगों का कहना है, कि यदि कोई सामान्य तरीके से स्नान करता है तो कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन वीडियो बनाकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना स्वीकार्य नहीं है।
ये भी पढ़ें- Viral Video: गर्लफ्रेंड के बिजनेस आइडिया से महाकुंभ में युवक ने कमाए 40 हजार रुपये, जानें कैसे
आस्था का सम्मान जरूरी-
महाकुंभ विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है, जहां देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आस्था के साथ आते हैं। ऐसे में यहां किसी भी तरह की अनुचित गतिविधि स्वीकार्य नहीं है। लोगों का कहना है कि सरकार को ऐसी गतिविधियों पर रोक लगानी चाहिए और कड़े दिशा-निर्देश जारी करने चाहिए।
इस घटना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की जिम्मेदारी पर भी सवाल खड़े किए हैं। लोगों का कहना है कि धार्मिक स्थलों पर इस तरह की वीडियो बनाने और शेयर करने पर प्लेटफॉर्म्स को भी कड़ी नीति बनानी चाहिए।
ये भी पढ़ें- Air India की फ्लाइट में यात्रियों का 5 घंटे का भयावह अनुभव, AC की खराबी से मची अफरा-तफरी, देखें वीडियो