Jaya Bachchan: समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने संसद परिसर में एक ऐसा बयान दिया है जिसने राजनीतिक माहौल में हलचल मचा दी है। उन्होंने प्रयागराज के महाकुंभ में हुई भगदड़ और पानी के प्रदूषण पर योगी आदित्यनाथ सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
Jaya Bachchan प्रदूषण का दावा-
जया बच्चन ने सीधे तौर पर कहा, कि वर्तमान में सबसे ज्यादा प्रदूषित पानी कुंभ में है। उनका आरोप है, कि भगदड़ में मारे गए लोगों की लाशों को सीधे नदी में फेंक दिया गया, जिससे पानी अत्यधिक प्रदूषित हो गया है।
समाजवादी पार्टी की महिला सांसद जया बच्चन का हिंदू धर्म को अपमानित करता बेशर्मी भरा बयान –
आज कुंभ की वजह से प्रयाग में पानी सबसे ज्यादा प्रदूषित है लोग नहा रहे हैं लोगों की बॉडी वहां फेंकी जा रही है #जया_बच्चन #JayaBachchan l Jaya Bachchan pic.twitter.com/cgpHLnmYRv
— Veeresh Kumar (@VeereshKum9526) February 3, 2025
Jaya Bachchan सरकार पर झूठ का आरोप-
उन्होंने सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों पर भी सवाल उठाए। बच्चन ने कहा, कि सरकार झूठ बोल रही है जब वह दावा करती है कि करोड़ों लोग कुंभ में पहुंचे हैं। उनका सवाल था, कि एक साथ इतनी बड़ी संख्या में लोग कैसे एकत्र हो सकते हैं?
भगदड़ की पूरी कहानी-
29 जनवरी की सुबह 1:30 बजे हुई भगदड़ में 30 लोगों की मौत हुई और 60 से अधिक लोग घायल हुए। पुलिस के अनुसार, भीड़ ने बैरिकेड तोड़ दिए, जिससे दूसरी तरफ खड़े लोग कुचल गए।
आम लोगों के लिए कोई व्यवस्था नहीं-
जया बच्चन ने आरोप लगाया, कि आम लोगों के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं की गई। उन्होंने कहा, कि वीआईपी लोगों को विशेष सुविधाएं मिलती हैं, जबकि आम नागरिकों की उपेक्षा की जाती है।
ये भी पढ़ें- क्या कुंभ मेले में हुई भगदड़ की सच्चाई छुपाने के लिए जांच में की गई साजिश? BJP सांसद ने किया बड़ा दावा..
जांच आयोग की भूमिका-
राज्य सरकार द्वारा गठित तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग को एक महीने में जांच पूरी करनी है। विपक्ष का आरोप है, कि सरकार मृतकों की वास्तविक संख्या छुपा रही है।
ये भी पढ़ें- Jewar Airport: नागरिक उड्डयन मंत्री का बड़ा ऐलान, बताया कब चालू होगा एशिया के सबसे बड़ा एयरपोर्ट