Grok-3: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में एक नया और शक्तिशाली खिलाड़ी आ गया है। एलन मस्क की कंपनी xAI ने अपने नवीनतम AI चैटबॉट Grok-3 को लॉन्च किया है, जिसे कंपनी का अब तक का सबसे एडवांस्ड मॉडल बताया जा रहा है। एक लाइव-स्ट्रीम्ड लॉन्च इवेंट में, जिसे करीब एक लाख लोगों ने देखा, मस्क ने गर्व से कहा, “हम Grok-3 को पेश करते हुए बेहद उत्साहित हैं, जो Grok-2 से कहीं ज्यादा कैपेबल है।”
नाम के पीछे की कहानी साझा करते हुए मस्क ने बताया कि ‘Grok’ शब्द रॉबर्ट हेनलेन के उपन्यास ‘स्ट्रेंजर इन अ स्ट्रेंज लैंड’ से लिया गया है। उपन्यास में मंगल ग्रह पर पले-बढ़े एक किरदार द्वारा इस शब्द का प्रयोग किया जाता है, जिसका अर्थ है किसी चीज को गहराई से और पूरी तरह समझना। मस्क ने बताया कि यही गहरी समझ और एम्पैथी इस चैटबॉट की खास विशेषताएं हैं।
Grok-3 टेक्नोलॉजी में बड़ा अपग्रेड-
Grok-3 की सबसे बड़ी खासियत इसकी कम्प्यूटिंग क्षमता है, जो अपने पिछले वर्जन से 10 गुना ज्यादा है। टीम के अनुसार, मॉडल की प्री-ट्रेनिंग जनवरी की शुरुआत में पूरी हुई और यह रोजाना बेहतर हो रहा है। मस्क ने दावा किया, “हर 24 घंटे में आप इसमें सुधार देख सकते हैं।”
एक और महत्वपूर्ण अपग्रेड DeepSearch टूल है, जो एक नया AI-पावर्ड स्मार्ट सर्च इंजन है। सामान्य चैटबॉट्स की तुलना में, DeepSearch न केवल सवालों के जवाब देता है, बल्कि अपनी सोच का प्रक्रिया, क्वेरी को समझने का तरीका और जवाब तैयार करने की विधि भी बताता है।
Grok-3 उपलब्धता और सब्सक्रिप्शन-
Grok-3 तुरंत X (पूर्व में Twitter) के प्रीमियम+ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध होगा। xAI ने Grok मोबाइल ऐप और Grok.com वेबसाइट के यूजर्स के लिए SuperGrok नाम से एक नया सब्सक्रिप्शन प्लान भी लॉन्च किया है।
OpenAI से टकराव-
मस्क ने हाल ही में OpenAI के खिलाफ दो मुकदमे दायर किए हैं। उन्होंने कंपनी पर मूल मिशन से भटकने का आरोप लगाया है। उन्होंने OpenAI के नॉन-प्रॉफिट आर्म को 97.4 बिलियन डॉलर में खरीदने की पेशकश भी की, लेकिन यह प्रस्ताव खारिज कर दिया गया। OpenAI के CEO सैम अल्टमैन ने इसे उनकी प्रगति को रोकने का प्रयास बताया।
इंफ्रास्ट्रक्चर चुनौतियां-
Grok-3 जैसे स्मार्ट चैटबॉट को बनाने के लिए मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत होती है। xAI के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें अपना डेटा सेंटर सिर्फ चार महीनों में बनाना पड़ा। टीम ने 122 दिनों में 100,000 GPUs को चालू किया और फिर 92 दिनों में इस क्षमता को दोगुना कर दिया।
ये भी पढ़ें- भारत के लिए ऐतिहासिक घोषणा! मेटा की विश्व-स्तरीय अंडरसी केबल से मिलेगी सुपरफास्ट कनेक्टिविटी
फंडिंग और भविष्य की योजनाएं-
xAI वर्तमान में लगभग 10 बिलियन डॉलर जुटाने की कोशिश कर रही है, जिससे इसका वैल्यूएशन 75 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है। वहीं Dell Technologies xAI को हाई-परफॉर्मेंस AI सर्वर्स प्रदान करने के लिए 5 बिलियन डॉलर के डील को अंतिम रूप दे रही है। SoftBank, Oracle और Abu Dhabi-backed MGX जैसी टेक कंपनियां AI डेटा सेंटर्स और इंफ्रास्ट्रक्चर में 500 बिलियन डॉलर तक का निवेश करने की योजना बना रही हैं।
ये भी पढ़ें- BSNL ने पेश किया सबसे सस्ता कॉलिंग प्लान, एयरटेल-जियो की बढ़ेगी टेंशन! जानें डिटेल
 
					 
							 
			 
                                 
                             