Himachal Snowfall: हिमाचल प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हुई ताजा बर्फबारी ने इस क्षेत्र को शीतकालीन स्वर्ग में बदल दिया है। गुरुवार की सुबह लाहौल-स्पीति जिले और शिमला जिले के रोहड़ू बेल्ट में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई। इस साल के 80 प्रतिशत सूखे शीतकाल के बाद यह मौसम परिवर्तन हिमाचल प्रदेश के लिए राहत भरा साबित हुआ है।
Himachal Snowfall सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान-
बर्फ से ढके क्षेत्रों के मनमोहक दृश्यों ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है। जैसे ही यह खबर फैली, पर्यटकों ने बर्फबारी का शानदार नजारा देखने के लिए हिमाचल की यात्रा की योजना बनानी शुरू कर दी।
Himachal Snowfall मौसम विभाग-
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को पर्यटक स्थलों कुफरी, नारकंडा, मनाली, सोलंग वैली, डलहौजी, सिसु और शिमला तथा आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बर्फबारी की संभावना है। गुरुवार की मध्यरात्रि से शुक्रवार दोपहर तक लाहौल-स्पीति और किन्नौर में, साथ ही कांगड़ा, चंबा, शिमला, कुल्लू, मंडी, सिरमौर और कुल्लू जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बर्फबारी की संभावना जताई गई है।
बर्फबारी की भविष्यवाणी-
मौसम विभाग ने शुक्रवार, शनिवार और सोमवार को किन्नौर, लाहौल-स्पीति जिलों और चंबा, कांगड़ा और कुल्लू जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी की है। विशेष रूप से चार जिलों – चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी में भारी वर्षा, बर्फबारी और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है, जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
हिमाचल प्रदेश में सूखा मौसम-
मंगलवार से हिमाचल प्रदेश में सूखा मौसम चल रहा था और न्यूनतम व अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आया था। आदिवासी जिला लाहौल-स्पीति के टाबो में रात का तापमान माइनस 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा।
ये भी पढ़ें- केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा को क्यों नहीं मिली दिल्ली की कमान? यहां जानें कारण
शीतकालीन मौसम-
इस शीतकालीन मौसम में 1 जनवरी से 19 फरवरी तक राज्य में औसतन 29.7 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई, जबकि सामान्य वर्षा 149.4 मिलीमीटर होती है। इस प्रकार इस वर्ष 80 प्रतिशत की कमी देखी गई। हालांकि, वर्तमान बर्फबारी से पर्यटन क्षेत्र में नई जान आने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ मामले में हाइकोर्ट ने रेलवे से पूछ लिया ये बड़ा सवाल
