Samay Raina Controversy: इंडियाज गॉट लेटेंट शो विवाद में घिरे कॉमेडियन समय रैना ने कनाडा में अपने लाइव शो के दौरान तन्मय भट्ट के साथ हुई बातचीत का दिलचस्प खुलासा किया। मैसी थिएटर में आयोजित इस शो में दर्शकों ने समय का स्टैंडिंग ओवेशन के साथ स्वागत किया।
Samay Raina Controversy तन्मय भट से हुई बातचीत का खुलासा-
शो में मौजूद फिल्म जर्नलिस्ट फरीदून शहरयार के अनुसार, समय ने तन्मय भट्ट के साथ विवाद को लेकर हुई बातचीत साझा की। समय ने बताया, कि उन्होंने तन्मय से पूछा, “जब ऐसा कुछ होता है, कांड तो ऐसा होता है कि भूख नहीं लगती?” इस पर तन्मय ने जवाब दिया कि हां, ऐसी स्थिति में भूख नहीं लगती। तब समय ने मजाकिया अंदाज में पूछा कि फिर वे मोटे कैसे हो गए।
Samay Raina Controversy विवाद की पृष्ठभूमि-
यह विवाद समय रैना के यूट्यूब शो “इंडियाज गॉट लेटेंट” में रणवीर अल्लाहबादिया की टिप्पणियों को लेकर शुरू हुआ। शो में माता-पिता और सेक्स को लेकर की गई टिप्पणियों के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया और कई पुलिस शिकायतें दर्ज कराई गईं।
रणवीर का माफीनामा और समय का बयान-
रणवीर अल्लाहबादिया, जिनके सोशल मीडिया पर 16 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं, ने सार्वजनिक माफी मांगी और कहा कि उनकी टिप्पणी “अनुचित” और “बिना मजाक वाली” थी। वहीं समय रैना ने भी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक बयान जारी कर कहा, कि उन्होंने अपने चैनल से शो के सभी वीडियो हटा दिए हैं और अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं।
संसद में भी उठा मुद्दा-
इस मामले को शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने संसद में भी उठाया और सोशल मीडिया को नियंत्रित करने के लिए कानून बनाने की मांग की। यह विवाद सोशल मीडिया कंटेंट और कॉमेडी शोज के नियमन पर बहस को नई दिशा दे रहा है।
ये भी पढ़ें- छावा के लिए विक्की कौशल ने ली रश्मिका से चार गुना ज्यादा रकम, यहां जानें पूरी कास्ट की फीस
इस पूरे प्रकरण ने सोशल मीडिया पर कॉमेडी कंटेंट की सीमाओं और जिम्मेदारी पर गंभीर चर्चा छेड़ दी है। जहां एक तरफ कलाकारों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सवाल है, वहीं दूसरी तरफ सामाजिक संवेदनशीलता का मुद्दा भी महत्वपूर्ण है।
ये भी पढ़ें- जानें क्यों हैं Rakhi Sawant महाराष्ट्र के साइबर सेल की रडार पर, अब कहां फस गई!
