Kunal Kamra Controversy: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। हाल ही में उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर बिना नाम लिए तीखा तंज कसा। इस वीडियो में कामरा ने “दिल तो पागल है” फिल्म के एक गाने की तर्ज पर शिंदे को ‘गद्दार’ कहा। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, शिवसेना के कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने मुंबई के खार इलाके में स्थित स्टूडियो और एक होटल में तोड़फोड़ की, जहां यह वीडियो शूट किया गया था। इस घटना के बाद कुणाल के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई गई है।
Kunal Kamra Controversy कानून और संविधान का उल्लंघन नहीं होना चाहिए-
इस मामले पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “किसी को भी कानून, संविधान और नियमों से परे नहीं जाना चाहिए। सभी को अपने अधिकारों के भीतर बोलना चाहिए। मतभेद हो सकते हैं, लेकिन यह सुनिश्चित करना चाहिए कि पुलिस विभाग को उनके बयानों के कारण हस्तक्षेप न करना पड़े।” पवार का यह बयान इस बात की ओर इशारा करता है कि राजनीतिक विवादों में कानून का पालन होना आवश्यक है।
#WATCH | Mumbai: Shiv Sena (Eknath Shinde faction) workers vandalised Habitat Comedy Club in Khar after comedian Kunal Kamra's remarks on Maharashtra DCM Eknath Shinde here sparked backlash. (23.03)
Source: Shiv Sena (Eknath Shinde faction) pic.twitter.com/L8pkt0TLM6
— ANI (@ANI) March 24, 2025
Kunal Kamra Controversy संजय राउत का समर्थन-
वहीं, शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने कुणाल कामरा के समर्थन में खड़े होते हुए कहा, “कुणाल का कमाल”। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि कामरा ने महाराष्ट्र की राजनीति पर एक व्यंगात्मक गाना लिखा, जिससे शिंदे गैंग को मिर्ची लगी। राउत ने यह भी कहा कि देवेंद्र फडणवीस कमजोर गृहमंत्री हैं, जो इस स्थिति को संभाल नहीं पा रहे हैं।
विवाद में और भी नेता शामिल–
इस विवाद में शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे का मज़ाक उड़ाना वर्गवादी अहंकार की बू देता है। देवड़ा ने यह भी कहा कि भारत उन हकदार राजाओं और उनकी चाटुकारिता इकोसिस्टम को नकार रहा है जो योग्यता और लोकतंत्र का समर्थन करने का दिखावा करते हैं।
कुनाल की कमाल!
जय महाराष्ट्र! https://t.co/U4Jxdo4dCm
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) March 23, 2025
उधर, शिवसेना के सांसद नरेश म्हास्के ने कामरा को चेतावनी देते हुए कहा कि शिवसेना कार्यकर्ता पूरे देश में उनका पीछा करेंगे। उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए कहा, “आप देश से भागने के लिए मजबूर हो जाएंगे।” इस तरह के बयानों से यह स्पष्ट होता है कि कुणाल कामरा के खिलाफ शिवसेना का गुस्सा बढ़ता जा रहा है।
कुणाल कामरा-
कुणाल कामरा का जन्म 3 अक्टूबर 1988 को हुआ था। वे पेशे से एक स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं और अक्सर अपनी कॉमेडी में राजनीति, बैचलर्स की लाइफ और ट्रेंडिंग मुद्दों पर बात करते हैं। कुणाल ने जय हिंद कॉलेज से कॉमर्स में डिग्री लेने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने सेकंड ईयर में ही पढ़ाई छोड़ दी। इसके बाद उन्होंने 11 साल तक प्रसून पांडे के ऐड फिल्म प्रोडक्शन हाउस में प्रोडक्शन असिस्टेंट के तौर पर काम किया।
Mocking @mieknathshinde ji—a self-made leader who rose from driving an auto to leading India’s 2nd largest state—reeks of classist arrogance.
India is rejecting entitled monarchs & their bootlicking ecosystem that pretends to champion meritocracy & democracy.
— Milind Deora | मिलिंद देवरा (@milinddeora) March 24, 2025
ये भी पढ़ें- जस्टिस वर्मा के आवास के पास मिले 500 के जले नोट, नया वीडियो आाया सामने
समाज में कॉमेडी का महत्व–
कुणाल कामरा जैसे कॉमेडियन समाज में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे न केवल हंसी-खुशी का माहौल बनाते हैं, बल्कि गंभीर मुद्दों पर भी अपनी राय रखते हैं। हालांकि, कभी-कभी उनकी टिप्पणियां विवादों का कारण बन जाती हैं। इस बार भी ऐसा ही हुआ है, जहां एक साधारण वीडियो ने राजनीतिक हलचल मचा दी है।
कुणाल कामरा का यह विवाद हमें यह सोचने पर मजबूर करता है कि क्या कॉमेडी और राजनीति का आपस में कोई संबंध है? क्या एक कॉमेडियन को अपनी बात कहने का पूरा हक है, या उन्हें अपने शब्दों का चयन करते समय सावधानी बरतनी चाहिए? इस मामले में आगे क्या होगा, यह तो समय ही बताएगा, लेकिन यह निश्चित है कि कुणाल कामरा की कॉमेडी ने एक बार फिर से राजनीतिक चर्चाओं को जन्म दिया है।
ये भी पढ़ें- समुद्र में डूब गए दुश्मनों के होश, भारत का नया युद्धपोत हुआ लॉन्च! जानें इसकी खासियत