Bhool Chuk Maaf OTT Release: राजकुमार राव की फिल्में भले कम रिलीज होती हों, लेकिन उनकी फिल्में धमाकेदार होती है। अब उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘भूल चूक माफ’ को देख लीजिए। फिल्म ने रिलीज के साथ दर्शकों का दिल जीत लिया है। यह एक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें राजकुमार राव और वामिका गब्बी एक साथ नजर आए हैं। दोनों की ऑन-स्क्रीन जोड़ी को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म की कहानी दर्शकों को इतनी पसंद आ रही है कि फैंस अब फिल्म के ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।

ओटीटी पर कब रिलीज होगी ‘भूल चूक माफ’?
आपको बता दें कि राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी और अब इस फिल्म को रिलीज हुए 2 हफ्ते हो चुके हैं। फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ऐसे में खबर सामने आ रही है कि फिल्म को 6 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले यह फिल्म 8 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के कारण इस फिल्म को पोस्टपोन किया गया है और फिर इसे डायरेक्ट 16 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज करने का फैसला लिया गया था। हालांकि, पीवीआर ने ‘भूल चूक माफ’ के मेकर्स पर केस कर दिया, जिस कारण फिल्म को 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया।
ये भी पढ़ें: तारा सुतारिया को मिला नया प्यार?
अब तक कितना कलेक्शन कर चुकी है फिल्म ‘भूल चूक माफ’?
जैसा कि हमने आपको ऊपर भी बताया फिल्म को दर्शकों का काफी बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को जहां फिल्म ने 4.5 करोड़ का कलेक्शन किया, तो वहीं मंगलवार को फिल्म ने 4.75 करोड़ की कमाई की थी। वहीं फिल्म की टोटल कमाई की बात करें, तो अब तक फिल्म ने 58.85 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इस कलेक्शन को देखकर कहना गलत नहीं होगा कि यह फिल्म ओटीटी पर भी धमाल मचाने वाली है।
ये भी पढ़ें: जानें कैसी है सन्नी देओल की फिल्म ‘जाट’, देखने लायक है या नहीं