यूके-बेस्ड टेक्नोलॉजी ब्रांड Nothing, जिसकी अगुवाई कर रहे हैं कार्ल पेई, अब अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को और भी विस्तार देने जा रहा है। कंपनी ने घोषणा की है कि 1 जुलाई 2025 को वह अपना पहला ओवर-द-ईयर हेडफोन — Nothing Headphone 1 लॉन्च करेगी। इसी दिन Nothing Phone 3 को भी बाजार में पेश किया जाएगा, जो पिछले मॉडल Phone 2 का अपग्रेडेड वर्ज़न होगा।
SXSW लंदन में हुआ खुलासा
लंदन में आयोजित SXSW इवेंट के दौरान कार्ल पेई ने खुद यह जानकारी दी कि Nothing Headphone 1 और Phone 3 को एक साथ लॉन्च किया जाएगा। यह हेडफोन कंपनी का पहला ओवर-द-ईयर प्रोडक्ट होगा। इससे पहले Nothing ने ट्रांसपेरेंट डिज़ाइन वाले TWS ईयरबड्स और हाल ही में Nothing Ear (a) और Ear Open लॉन्च किए थे।
क्या है खास?
- ओवर-द-ईयर डिजाइन: यह Nothing का पहला ऐसा प्रोडक्ट होगा जो हेडफोन कैटेगरी में आएगा।
- ट्रांसपेरेंट लुक: कंपनी के अन्य प्रोडक्ट्स की तरह इसमें भी ट्रांसपेरेंट एलिमेंट्स देखने को मिल सकते हैं।
- लॉन्च डेट: 1 जुलाई 2025 को ग्लोबल और भारतीय मार्केट में लॉन्च।
- स्मार्टफोन संग लॉन्च: Nothing Phone 3 भी इसी दिन पेश किया जाएगा।
सर्टिफिकेशन में हुआ था लीक
कुछ महीने पहले Nothing Headphone 1 को लेकर संकेत मिले थे जब SGS Fimko सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर इसका मॉडल नंबर B170 के साथ ज़िक्र हुआ था। हालांकि उस समय हेडफोन की स्पेसिफिकेशंस साझा नहीं की गई थीं।
Nothing Phone 3 भी साथ आएगा
Nothing Phone 3, Phone 2 का सक्सेसर होगा, जो नए डिजाइन, बेहतर प्रोसेसर और कैमरा अपग्रेड्स के साथ आने की उम्मीद है। यह फोन Nothing के यूनीक इंटरफेस और ट्रांसपेरेंट बॉडी के साथ मार्केट में एक बार फिर हलचल मचाने को तैयार है।