अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘हाउसफुल 5’ आज देशभर में रिलीज़ हो चुकी है। लेकिन जैसा कि उम्मीद की जा रही थी, वैसा रिस्पॉन्स इस फिल्म को अब तक नहीं मिला है। मल्टीस्टारर और बिग बजट फिल्म होने के बावजूद, जनता का रिएक्शन मिश्रित रहा। किसी ने फिल्म को मजेदार और पारिवारिक मनोरंजन बताया, तो किसी ने इसे लाउड, वल्गर और बोरिंग करार दिया।
शो हाउसफुल लेकिन रिव्यूज़ हाफ
फिल्म की एडवांस बुकिंग शानदार रही। सिर्फ नेशनल चेन थिएटर्स में ही लगभग 95,000 टिकटें बिकीं, जबकि ओवरऑल आंकड़ा 1 लाख से अधिक रहा। इससे अंदाजा लगाया गया कि फिल्म पहले दिन 15-20 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है।
लेकिन सुबह के शो खत्म होने के बाद सोशल मीडिया और थिएटर्स से जो शुरुआती रिएक्शन मिले, उन्होंने इस एक्साइटमेंट पर थोड़ा पानी फेर दिया।
- एक दर्शक ने लिखा,
“हाउसफुल 5 शुरू से अंत तक एक एंटरटेनिंग फिल्म है। अक्षय कुमार और बाकी एक्टर्स ने अच्छा काम किया है।” - वहीं, एक अन्य ने कहा,
“फिल्म बेहद बकवास है, बिना सिर-पैर की कॉमेडी और बहुत वल्गर सीन हैं।”
इस तरह, फिल्म की स्क्रिप्ट, ह्यूमर और प्रजेंटेशन को लेकर ऑडियंस दो गुटों में बंट चुकी है।
बॉक्स ऑफिस अपडेट
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘हाउसफुल 5’ ने दोपहर 12 बजे तक करीब 4 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था। उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड में फिल्म की कमाई में उछाल आएगा।
क्या वर्ड ऑफ माउथ से निकलेगी फिल्म?
हालांकि शुरुआती रिव्यूज़ ज्यादातर नेगेटिव हैं, लेकिन बॉलीवुड में कई बार ऐसा हुआ है कि वर्ड ऑफ माउथ यानी लोगों की आपसी चर्चा से फिल्म ने धीरे-धीरे पकड़ बनाई है। ऐसे में ‘हाउसफुल 5’ का असली टेस्ट शनिवार और रविवार को होगा।