Aamir Khan Depression After Divorce: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्ट के नाम से जानने वाले आमिर खान ने हाल ही में अपनी निजी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर को लेकर बहुत बड़ा खुलासा किया है उन्होंने बताया कि जब उनका तलाक रीना दत्ता से हुआ था तो उसके बाद वह गहरे डिप्रेशन में चले गए थे। उनका ऐसा कहना है कि वह तकरीबन डेढ़ साल तक रोज शराब पीते थे और इतना शराब पीते थे कि खुद बेहोश हो जाते थे।
ये कहानी आमिर खान के सभी फैंस के लिए चौंकाने वाला है जो आमिर खान को केवल सफलता की ऊंचाई पर देखते रहे हैं।

Amir Khan ने कहा Lagaan के बाद भी अंदर से खाली था मैं”
आमिर खान ने अपने इंटरव्यू में बताया कि जब उनकी फिल्म लगान इंटरनेशनल लेवल पर पसंद की जा रही थी और उन्हें Man of the Year अवार्ड भी मिला था तब भी वह अंदर से पूरी तरह टूटे हुए थे वह कहते हैं कि लोग मेरी तारीफ कर रहे थे लेकिन मुझे खुद में कुछ अच्छा नहीं लग रहा था मैं बात नहीं सकता मैं उस समय भावनात्मक रूप से कितना थका हुआ था।
आमिर खान के दोस्त बने सहारा
आमिर खान ने अपने इंटरव्यू के दौरान बताया कि यह उनके जीवन का सबसे कठिन समय था जिसमें आमिर खान को सहारा देने वालों में सलमान खान और जूही चावला जैसे उनके करीबी दोस्त थे। जूही चावला ने सालों बाद आमिर को फोन कर उनसे मिलने की इच्छा जताई थी और वही सलमान खान ने कई बार उनके घर जाकर अकेलेपन से बाहर निकालने के लिए उनसे बातचीत की और कोशिश की थी।
शराब में डूबने से खुद को खत्म करने की कोशिश
केवल इतना ही नहीं आमिर खान ने बताया कि उसे समय उन्हें महसूस ही नहीं होता था कि वह धीरे-धीरे खुद को खत्म कर रहे हैं उनके अनुसार शराब पीकर बेहोश हो जाना उनकी आदत बन चुकी थी। आमिर खान ने बताया कि वह खुद को तकलीफ देने में जुटा था उन्हें लगता था कि वे खुद को मारना चाहते है।
मानसिक स्वास्थ्य की ओर एक जरूरी इशारा
Aamir Khan Depression After Divorce कि कहानी सिर्फ एक एक्टर की कहानी नहीं है, बल्कि उन लाखों लोगों की कहानी भी है जो अपनी निजी जिंदगी में काफी सारे परेशानियों से संभल रहे हैं। आमिर खान का यह खुलासा हमें यह सोचने को मजबूर करता है कि इतनी सफलता के शिखर के पीछे भी कई बार कितना दर्द छुपा रहता है।
इसे भी पढ़ें : BIGG BOSS 19: इस दिन से शुरू होगा सलमान खान का शो, OTT 4 पर लगा ब्रेक