बिग बॉस 19 एक बार फिर से सुर्खियों में हैं, जिसकी वजह बॉलीवुड के सलमान खान की ex girlfriend यूलिया वंतुर है। खबरों के अनुसार big boss 19 के makers ने यूलिया वंतुर से कॉन्टैक्ट करके उन्हें इस विवादित रियल्टी शो में बुलाया है। अब सवाल आता है कि क्या सच में Salman Khan ex-girlfriend in Bigg Boss 19 में आएगी?
रोमानिया की मॉडल है, सलमान खान की ex girlfriend
यूलिया वंतुर एक रोमानियन देश की मॉडल और एंकर है जिसको हमारे भारत देश में काफी लोकप्रियता मिली है।, आपको बता दूं कि सलमान खान के साथ इनका नाम काफी लंबे समय से जोड़ा जा रहा था लेकिन दोनों ने कभी publically अपना रिश्ता स्वीकार नहीं किया है। अगर यूलिया वंतुर इस शो का हिस्सा बनती है तो ये टीवी शो के लिए एक बड़ी trp ऑफर साबित होगा।

Big boss 19 हमेशा से अपने ड्रामा, इमोशन और controversy के लिए famous हैं।
बिग बॉस 19 हमेशा से अपने ड्रामा और इमोशंस को लेकर कंट्रोवर्सी के लिए जाना जाता है अगर यूलिया वास्तव में विकास के शो में आती है तो दर्शकों को उनके और सलमान खान के बीच पुराने रिश्तों से जुड़े कहानी दिलचस्प पर पहलुओं के बारे में जानकारी मिल सकती है और इससे बिग बॉस के टीआरपी बढ़ने की भी उम्मीद लगाई जा रही है।
हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर यूलिया की ओर से कोई सूचना नहीं आई है कि वह बिग बॉस के सीजन 19 में आ रही है या नहीं। इससे पहले भी बिग बॉस ने कई सारे सीजन में ऐसे ही कई सारे सिलेब्रिटीज को बुलाया था जिनका नाम किसी बड़े स्टार के साथ हमेशा से जुड़ा रहा है।
बिग बॉस के शो को प्रचलित बनाने के लिए ऐसा किया जाता है फिलहाल फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि वाकई में Salman Khan ex-girlfriend in Bigg Boss 19 मैं एंट्री हो जाए। अगर ऐसा होता है तो यह सीजन देखने में और भी धमाकेदार हो सकता है और देखने वाले दर्शकों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी जाएगी।
इसे भी पढ़ें : शाहरुख खान का परिवार छोड़ेगा मन्नत! 24 लाख रुपए महीने के किराए पर लिया लग्जरी फ्लैट, जानिए क्यों