अगर आप रोजमर्रा के लेन-देन में UPI का ज़्यादा इस्तेमाल करते हैं और कैश नहीं रखते, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। देश के प्रमुख निजी बैंकों में से एक HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों को अलर्ट जारी करते हुए जानकारी दी है कि वह एक जरूरी सिस्टम मेंटेनेंस करने जा रहा है। इस दौरान बैंक की UPI सेवा 3 जुलाई 2025 को रात 11:45 बजे से लेकर 4 जुलाई 2025 की रात 1:15 बजे तक यानी कुल 90 मिनट तक बंद रहेगी।
इस दौरान क्या काम नहीं करेंगे?
- HDFC बैंक से लिंक किए गए UPI अकाउंट से लेन-देन नहीं किया जा सकेगा।
- ग्राहक पैसे भेज या प्राप्त नहीं कर सकेंगे।
- बैलेंस चेक, UPI PIN बदलना, व अन्य नॉन-फाइनेंशियल कार्य भी नहीं हो पाएंगे।
- HDFC की RuPay क्रेडिट कार्ड UPI सेवा भी इस दौरान बंद रहेगी।
- Paytm, Google Pay, PhonePe, WhatsApp Pay जैसे अन्य UPI ऐप्स भी प्रभावित होंगे यदि वे HDFC अकाउंट से जुड़े हैं।
- जिन व्यापारियों की पेमेंट सेवाएं HDFC बैंक से जुड़ी हैं, उनके बिजनेस ट्रांजेक्शन भी रुक जाएंगे।
क्या सेवाएं चालू रहेंगी?
इस शेड्यूल के दौरान निम्न सेवाएं सामान्य रूप से चलती रहेंगी:
- डेबिट और क्रेडिट कार्ड से लेन-देन
- एटीएम सेवाएं
- नेट बैंकिंग
क्यों किया जा रहा है मेंटेनेंस?
बैंक ने जानकारी दी है कि यह मेंटेनेंस UPI सिस्टम की बेहतर कार्यक्षमता के लिए आवश्यक है। समय का चयन जानबूझकर ऐसे समय में किया गया है जब ट्रैफिक कम होता है ताकि कम से कम ग्राहक प्रभावित हों।
क्या करें ग्राहक?
- यदि आपको 3 जुलाई की रात या 4 जुलाई की सुबह किसी जरूरी लेन-देन की आवश्यकता है तो पहले ही कैश की व्यवस्था कर लें।
- Net Banking या कार्ड का उपयोग वैकल्पिक रूप में करें।
- बिजनेस यूजर समय का ध्यान रखें और UPI से लेन-देन टाल दें।