पंजाबी और बॉलीवुड इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस Neeru Bajwa glamorous pictures के जरिए एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है सरदार जी 3 से फेम बटोरने वाली नीरू बाजवा ने हाल ही में समुद्र के किनारे की अपनी लेटेस्ट फोटों की लुक वाली तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है जिससे फैंस के बीच में सनसनी फैल गई है।
पिक और येलो ऑरेंज कलर की स्टाइलिश मोनोकेनी में है नीरू बाजवा
नीरू बाजवा के द्वारा पोस्ट की जाने वाली इंस्टाग्राम की तस्वीरों में वह पिक और येलो ऑरेंज कलर की स्टाइलिश मोनोकिनी पहली नजर आ रही है। कैमरे के सामने उनका कॉन्फिडेंस और बेफिक्र अंदाज देखने वालों को काफी पसंद आ रहा है। एक्ट्रेस का यह लुक न केवल फैशन के लिए एक good look बन गया है बल्कि फिटनेस और ब्यूटी गोल्स को भी हाईलाइट कर रहा है।

Fans ने कमेंट के जरिए कहा आपकी उम्र क्यों नहीं बढ़ रही
जैसे ही नीरू बाजवा ने अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की वैसे ही उनके कमेंट सेक्शन में उनके फैंस के द्वारा काफी सारे कॉमेंट्स उनकी उम्र को लेकर आने लगे। किसी ने लिखा आपकी उम्र क्यों नहीं बढ़ रही? तो किसी और ने कहा क्या आप कभी बूढ़ी नहीं होगी? लेकिन यह बात भी सच है कि नीरू भाजपा की पोस्ट में उनके चमक और लोक को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल हो जाएगा।
पोस्ट करने के पीछे सरदार जी 3 से जुड़े विवादों की तरफ से ध्यान हटाना है।
नीरू बाजवा के द्वारा एक ग्लैमरस फोटोस को पोस्ट करने के बाद लोगों के द्वारा ऐसा माना जा रहा है कि नीरू बाजवा ने सरदार जी 3 के तहत जुड़े सभी विवादित बयानों से ध्यान हटाने के लिए ऐसे पोस्ट किए हैं उन्होंने कुछ दिन पहले फिल्म के प्रमोशन पोस्ट और co stars को भी अपने इंस्टाग्राम से हटा दिया था जिससे यह पता चलता है कि वह किसी मतभेद से दूरी बना रही है।
Neeru Bajwa glamorous pictures के जरिए सोशल मीडिया पर फिलहाल तो हंगामा मचा चुकी है अब लोग बेसब्री से उनके अगले प्रोजेक्ट्स या फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें : सनी देओल ने किया बचपन की बीमारी का खुलासा