Ram Kapoor comment on Smriti Irani weight : टीवी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर राम कपूर इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के शिकार हो गए हैं इसकी वजह यह है कि उनका एक पुराना बयान जिसमें उन्होंने हमारे केंद्र मंत्री और पूर्व एक्ट्रेस स्मृति ईरानी के वजन को लेकर एक टिप्पणी की थी। जिसमें उनका बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें लोग उन्हें उनके बयान को body shaming करना बता रहे है।
इंटरव्यू में राम कपूर ने स्मृति ईरानी की तारीफ की थी।
दरअसल ये बयान एक इंटरव्यू का बताया जा रहा है जिसमें राम कपूर ने स्मृति ईरानी के बारे में कहा था की स्मृति ईरानी मेरी ही साइज की थी लेकिन मुझसे ज्यादा सफल थी उन्होंने यह बात अपने टेलीविजन करियर की तारीफ करते हुए कहा लेकिन लोग इस बयान को गलत उद्देश्य से ले लिए। राम कपूर का कहना था कि एक महिला होते हुए भी और भारी शरीर होने के बावजूद स्मृति ईरानी ने जिस तरह यह मुकाम हासिल किया है, वह काबिले तारीफ है लेकिन इस बयान ने सोशल मीडिया पर काफी तूफान ला दिया है जिससे काफी सारे लोग गुस्सा है।

लोगों के अनुसार राम कपूर ने स्मृति ईरानी के वजन को लेकर किया मजाक
Ram Kapoor comment on Smriti Irani weight की वजह से उनको ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम यूजर्स तक उन्हें ट्रोल कर रहे हैं लोगों के अनुसार किसी भी महिला की सफलता को उसके शरीर के आकार से जोड़ना बिल्कुल ही गलत है, कई लोगों ने तो ‘rude’ और ‘unnecessary’ बताया और कहा कि राम कपूर को शब्दों का चयन सोच समझकर करना चाहिए।
इसके अलावा कुछ यूजर्स ने तो स्मृति ईरानी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने गर्भावस्था के दौरान भी शूटिंग की और अपने टैलेंट से लोगों के दिल में एक अलग जगह बनाई है ऐसे में उनके वजन की चर्चा करना बहुत ही गलत बात है एक गलत ही नहीं अपमान करने योग्य है।
हालांकि राम कपूर की टिप्पणी के बारे में एक बार फिर से यह बहस छिड़ी हुई है इसकी क्या पब्लिक फिगर्स को अपने शब्दों को लेकर अधिक जिम्मेदार नहीं होना चाहिए?
Must read : कांटा लगा गर्ल ने 42 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा