इन दिनों सोशल मीडिया पर एक नाम बहुत तेजी से वायरल हो रहा है Babydoll Archi, इंस्टाग्राम पर Dame Un Grrr गाने पर बने एक reel के जरिए असम की ये लड़की रातों-रात इंटरनेट पर वायरल हो चुकी है। उनकी शैली एक्सप्रेशन और कॉन्फिडेंस को देखते हुए लाखों यूजर्स का ध्यान उनकी और आकर्षित होता जा रहा है लेकिन अब इस वायरल वीडियो के बाद Babydoll Archi को लेकर कई तरह की बातें शुरू हो गई है।
ट्रांजिशन वीडियो के कारण हुई फेमस
सबसे पहले बात की जाए की वीडियो में ऐसा क्या था जिससे वह famous हो गई, वीडियो में archi पहले एक सिंपल ड्रेस पहने नजर आती है और अचानक से एक ग्लैमरस लुक के साथ ट्रांजिशन करती है। अब तक यह वीडियो इंस्टाग्राम पर लाखों लोग देख चुके हैं और यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी कर रहा है। यहीं से शुरू होता है Babydoll Archi के वायरल होने का कहानी।

सोशल मीडिया पर वह अमेरिकी एडल्ट स्टार के साथ नजर आई
हालांकि उनके फेमस होने की कहानी यहीं खत्म नहीं होती है बल्कि हाल ही में एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वह एक मशहूर अमेरिकी स्टार Kendra Lust के साथ नजर आ रही है। हालांकि कुछ यूजर्स का कहना है कि यह फोटो रियल है लेकिन कुछ ने कहा यह फोटो AI के द्वारा निर्मित है। इसके बाद कई सारी यूजर्स ने कहना शुरू कर दिया कि Babydoll Archi एक AI कैरेक्टर है।
इन सभी खबरों के बीच Babydoll Archi अपने शेयर किया एक मैसेज
वायरल होने के बाद Archi के बारे में कई तरह की बातें सोशल मीडिया पर फेमस हो रही थी इस बीच Archi के द्वारा कोई स्पष्ट बयान नहीं आया लेकिन इन्होंने एक मैसेज शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा I haven’t confirmed anything. And I’m not here to deny it either… Silence often speaks louder than clarification…इस बयान ने उनके इस रहस्य को और भी गहरा कर दिया है।
Must read : बोनी कपूर ने रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा बोलने से पहले..
