हिमाचल प्रदेश जो अपने खूबसूरत पहाड़ों और प्राकृतिक दृश्य के कारण जाना जाता है इन दिनों भारी चुनौतियों का सामना कर रहा है मानसून के मौसम के दौरान लगातार हो रही बारिश और सोशल मीडिया पर फैली हुई Rainfall Rumors के कारण इस राज्य के Himachal Tourism बहुत बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं।
हिमाचल पर्यटन पर मानसून का असर
लगातार हो रहे मानसून के कारण हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों का आना-जाना काम हो गया है जिस कारण टूरिज्म उद्योग प्रभावित हो रहा है। मानसून के कारण तो कई सारे लोगों ने अपने बुकिंग कैंसिल कर दी है। ज्यादातर सोशल मीडिया अफवाहों के प्रभाव से पर्यटक हिमाचल प्रदेश घूमने नहीं आ रहे हैं।

बुकिंग कैंसिल और होटल ऑक्यूपेंसी में गिरावट
अधिक बारिश होने के कारण कहीं इलाकों में भूत संकलन और सड़के बंद होने की खबरें आई थी लेकिनअफवाहें इतनी बढ़ गई कि हिमाचल प्रदेश घूमने आने वाले पर्यटकों ने सुरक्षित इलाकों की भी बुकिंग कैंसिल कर दी। सरकारी आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष जुलाई 2025 के पहले सप्तक में होटल ऑक्युपेंसी रेट 29% था लेकिन अब गिरकर 21% हो गया है यही नहीं लगभग 80% बुकिंग एडवांस भी कैंसिल कर दी गई है जिस होटल, टैक्सी, गाइड आदि जैसे लोगों को काफी नुकसान हुआ है।
सोशल मीडिया अफवाहों का प्रभाव
हालांकि हिमाचल प्रदेश के प्रमुख पर्यटक स्थल जैसे शिमला मनाली धर्मशाला और डलहौजी आदि में मौसम नॉर्मल ही है और सभी रास्ते यहां आने जाने के खुले हैं फिर भी सोशल मीडिया पर कुछ वायरल वीडियो के द्वारा पर्यटकों को बताया जा रहा है कि यहां आना सुरक्षित नहीं है जिस कारण हिमाचल प्रदेश के स्थानीय अर्थव्यवस्था पर इसका असर पड़ रहा है जो अर्थव्यवस्था पूर्ण रूप से पर्यटन पर निर्भर करता है।
सरकारी विभाग और स्थानीय लोगों की अपील
हिमाचल प्रदेश की होटल के मालिकों का कहना है कि अफवाहों के कारण पर्यटक हिमाचल प्रदेश घूमने आने से डर रहे हैं जबकि असल में अधिकतर इलाके काफी सुरक्षित हैं। Himachal Tourism विभाग के द्वारा भी स्पष्ट किया गया है कि राज्य में यात्रा करना पूर्ण रूप से सुरक्षित है और पर्यटक सरकारी साधन पर भरोसा कर सकते हैं।
पर्यटन को फिर से पटरी पर लाने की कोशिश
हिमाचल प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए Himachal Pradesh Tourism Development Corporation के द्वारा 15 जुलाई से 12 सितंबर तक होटल में 20% से 40% तक की छूट देने की घोषणा की गई है या कम राज्य में गिरती हुई टूरिज्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है।
Must read : हिमाचल प्रदेश में बढ़ा हिमस्खलन का खतरा, इन जिलों के लिए जारी हुई चेतावनी