Sawan 2025 कब पवित्र महीना भगवान शिव की भक्ति और वैवाहिक जीवन की खुशहाली के लिए बहुत ही खास माना जाता है इस महीने में खास तौर पर महिलाओं के द्वारा अपने पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य समृद्धि के लिए व्रत और पूजा किया जाता है। हिंदू धर्म में सावन महीने को सबसे पवित्र माना गया है और इस दौरान किए जाने वाले उपाय का शीघ्र फल मिलता है ऐसा भी कहा गया है।
पार्थिव शिवलिंग की पूजा
Sawan 2025 मैं पूजा करने के लिए महिलाएं मिट्टी से पार्थिव शिवलिंग बनाकर उसकी विधिपूर्वक पूजा भी कर सकती है शिवलिंग पर जल, पंचामृत, बेलपत्र, धतूरा और भस्म आदि चढ़ाने से महिलाओं के प्रति की सेहत और उम्र में वृद्धि होती है ऐसी मान्यता है इसके साथ-साथ यह उपाय संतान प्राप्ति और वैवाहिक जीवन को सुख में बनाने के लिए भी लाभकारी है।

मेहंदी और सुहाग सामग्री
जैसा कि हम सभी जानते हैं की मेहंदी को सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है महिलाएं सावन के महीने में सोमवार या मंगल गौरी व्रत करके हरी मेहंदी लगाकर और हरी चूड़ियां पहनकर न केवल अपनी सुंदरता बढ़ाती है बल्कि सकारात्मक ऊर्जा भी प्रदान करती है। सावन व्रत के दौरान सुहाग की सामग्री जैसे बिंदी, चूड़ी, साड़ी आदि का दान करना फलदाई माना जाता है।
बेलपत्र का पौधा लगाएं
सावन के महीने में बेलपत्र के पौधे को लगाना अत्यंत शुभ माना जाता है अगर आप सावन के महीने में घर के आंगन में बेलपत्र का पौधा लगाकर उसे रोज शिवलिंग पर चढ़ते हैं तो घर का क्लेश दूर हो जाता है और पारिवारिक समृद्धि भी आती है।
भजन-कीर्तन और व्रत
सावन के पवित्र मौके पर हर सोमवार को शिवजी के मित्रों का जाप करते हुए शिव चालीसा और रुद्राष्टक का पाठ करने से आपके पति की उम्र लंबी होती है इसके साथ ही अगर संभव हो तो पूरे Sawan 2025 सोमवार का व्रत रखें। इस तरह व्रत रखने को अत्यंत प्रभावी बताया गया है।
Sawan 2025 इस वर्ष महिलाओं के लिए एक ऐसा अवसर है जिसमें वह श्रद्धा भक्ति और परंपरा की माध्यम से अपने वैवाहिक जीवन को और भी मजबूत बना सकती है सावन के महीने में पूजा पाठ करना कोई धार्मिक रस्म नहीं है बल्कि एक मानसिक और आध्यात्मिक संबल भी है।