उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में एक महिला जज ने अपनी दबंगई से पूरे प्रशासन को सकते में डाल दिया। एक महिला जज ने एक पुलिसकर्मी को सरेआम थप्पड़ मार दिया।
खबरों के मुताबिक, देहरादून के प्रेमनगर में जज जया पाठक एक पुलिसकर्मी के द्वारा वीडियो बनाए जाने से इतना गुस्से में आ गईं कि महिला जज ने वीडियो बना रहे पुलिसकर्मी को बीच सड़क पर मारना शुरू कर दिया। आपको बता दें कि जया पाठक यूपी के उन्नाव में बतौर अपर जिला जज तैनात हैं।
जज जया पाठक के द्वारा पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस के मुताबिक, अपर जज जया पाठक का बेटा रोहन पाठक पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी में एलएलबी के तीसरे साल में पढ़ाई करता है। दरअसल महिला जज के बेटे का कुछ लड़कों के साथ झगड़ा हो गया था। जिसके बाद पुलिस दोनों पक्षों को लेकर थाने में आई। इस बीच सूचना मिलते ही महिला जज अनीता पाठक भी शाम को थाने पहुंच गईं और मारपीट करने लगीं।
https://www.youtube.com/watch?v=24Mtp7jM7Sw