पद्मावत फिल्म का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश के कई हिस्सो में अब भी विरोध जारी है। मध्य प्रदेश के एक स्कूल में करणी सेना ने तोड़ फोड़ किया है। दरअसल मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के जौरा में सेंट पॉल कॉन्वेंट स्कूल में ‘घूमर…’ गाने पर बच्चे डांस परफॉर्मेंस कर रहे थे। इसी दौरान करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने गाने का विरोध करते हुए उत्पात मचाना शुरू कर दिया। कार्यकर्ताओं ने कुर्सियां तोड़ दी और साउंड सिस्टम को तहस-नहस कर दिया. पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। करणी सेना के इस उत्पात में एक छात्रा घायल हुई है।

फिल्म में कई बदलाव करने और नाम बदलने के बाद भी करणी सेना फिल्म का विरोध कर रही है। पहले ही राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात में फिल्म पर बैन लग चुका है। फिल्म के रिलीज की ताऱीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है विरोध बढ़ता जा रहा है।
आपको बता दे कि फिल्म पद्मावत 25 जनवरी को रिलीज होनी है और इसकी रिलीज होने से पहले ही इसे काफी राज्य में बैन कर दिया है।
 
					 
							 
			 
                                 
                             