टीम इंडिया के तूफानी बल्लेबाज शिखर धवन को अक्सर आपने मैदान पर गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते देखा होगा। वो विपक्षी गेंदबाजों की हर चुनौती का डटकर मुकाबला करते हैं लेकिन इस बार उन्हें खुद कप्तान विराट कोहली ने एक चैलेंज दिया जिसका उन्होंने बखूबी जवाब दिया है। दरअसल विराट कोहली ने शिखर धवन को एक चैलेंज दिया था। इस चैलेंज का नाम था स्वैगपैक चैलेंज।
इस चैलेंज के तहत विराट कोहली ने शिखर धवन को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा था- ये देखो मेरा स्वैगपैक चैलेंज, शिखर धवन क्या तुम्हें लगता है कि तुम इससे बेहतर कर सकते हो। अगर हां, तो मेरा ये चैलेंज एक्सेप्ट करो। शिखर धवन ने भी विराट के इस चैलेंज को एक्सेप्ट करते हुए अपना जलवा दिखाया।
दरअसल शुक्रवार को धवन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह कप्तान कोहली के स्वैगपैक चैलेंज को पूरा करते दिख हे हैं। वीडियो में धवन पीठ पर बैग टांगे होटल रूम में डांस मूवस करते नजर आ रहे है। इस चैलेंज का वीडियो पोस्ट करते हुए शिखर धवन ने लिखा- विराट कोहली ये देखो, मैंने तुम्हारा चैलेंज पूरा किया। अब मैं दिलजीत दोसांझ को चैलेंज देता हूं कि वो मेरा स्वैगपैक चैलेंज एक्सेप्ट करें और इसे दूसरे लेवल तक ले जाए।
https://www.youtube.com/watch?v=Oqi-DG61oso
 
					 
							 
                                 
                             