कुछ समय पहले ही खबर मिली थी कि आलिया भट्ट अपने काम को छोड़ संजय लीला भंसाली के ऑफिस उनसे मिलने पहुंचीं थी। उन्होंने लीला भंसाली के ऑफिस में काफी वक्त बिताया। लोगों को लगा था कि दोनों किसी अच्छे प्रोजेक्ट पर साथ काम करने की प्लानिंग कर रहे हैं। अब संजय लीला की लिस्ट में आलिया भट्ट भी शामिल हो गई हैं। अगर दोनों साथ आए तो निश्चित रूप से यह बड़ा प्रोजेक्ट होगा।
आपको बता दे कि जब से आलिया भट्ट की अभी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म राजी ने सुपर हिट हुई है, तब से आलिया सबकी पहली पंसद बन गयी है वहीं दूसरी तरफ आलिया की फ़ीस बढ़ गयी है। वहीं आज आलिया भट्ट को बड़े से बड़ा डायरेक्टर उन्हें अपनी फिल्म में लेना चाह रहा। जानकारी के मुताबिक ये भी संजय लीला भंसाली दुबारा से एक पिरीयड ड्रामा बना रहे हैं, जिसमे उनकी पहली पसंद आलिया है, और ये भी कहा जा रहा है की इस फिल्म में आलिया के साथ अभिषेक बच्चन भी नजर आ सकते है। हालाँकि अभी तक इसकी आधिकारिक रूप से कुछ भी नही कहा गया है।
मगर दोनों, निर्देशक और एक्ट्रेस के लिए गेम-चेंजर प्रोजेक्ट हो सकता है, आलिया अपने करियर में उस पड़ाव पर हैं जहां उन्हें और आगे बढ़ने की ज़रूरत और यह उनके के लिए अच्छा समय साबित हो सकती है। संजय लीला भंसाली के साथ जुड़ना उनके करियर और छवि को एक अलग ही पहचान देगा और वे सुपरस्टारडम का मकाम भी हासिल कर सकती हैं।
दस्तक इंडिया मीडिया समूह समझता है कि सोशल मीडिया के इस जमाने में आपके पास ब्रेकिंग न्यूज के काफी विकल्प हैं। इसलिए हम उनपर फोकस न करते हुए आपके लिए इनसाइड स्टोरी पर ज्यादा जोर देते हैं, क्योंकि वो आपको कोई नहीं बताता। इसके अलावा हम आपको धर्म, लाईफस्टाईल, टेक और ऑटो जैसी कटैगरी की खबरें भी आप तक पहुंचाते हैं।