मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुई भागवत कथा में रशियन बैली डांसर का अश्लील डांस सामने आया है। जिसके बाद भागवत कथा के कथाचार्य विवादों के घेरे में आ गए है। बता दें कि दो दिन पहले भागवत कथा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें कथा के दौरान रशियन डांसर को अश्लील डांस करते हुए दिखाया गया है।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक विदेशी बाला हिंदी गाने पर भगवान श्रीकृष्ण का रूप धरे कलाकार के साथ डांस कर रही है। वीडियो में विदेशी बाला ने बेहद कम कपड़े पहले हुए हैं और ठुमके भी बैले डांस की स्टाइल में लगा रही हैं। सूत्र बता रहे हैं कि इस गीत के अलावा भी बैले डांसर ने कई गीतों पर अश्लील डांस किया।
भागवत कथा में लोग ज्ञान प्राप्ति के लिए जाते हैं मगर ग्वालियर में हुई एक भागवत कथा श्रद्धालुओं के लिए कुछ और ही निकली। भागवत कथा के दौरान जब विदेशी बाला का डांस का आयोजन हुआ तो वहां रोज की तरह काफी संख्या में महिलाएं और बच्चे मौजूद थे। ऐसे में अब लोग ये बात कर रहे हैं कि भागवत कथा में इस प्रकार के डांस से बच्चों को क्या शिक्षा मिलेगी।
https://www.youtube.com/watch?v=TGX6BEL1uw0