रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ के अब कानूनी विवाद से घिर गई है। मुंबई के एक पत्रकार ने फिल्म निर्माताओं के खिलाफ मानहानि की शिकायत की है। पत्रकार जवाहर नडार ने दावा किया है कि फिल्म काला में रजनीकांत जिस किरदार में नजर आ रहे है, वह उनके पिता थिरावियम नड़ार की रियल लाइफ हैं।
जवाहर ने यह भी आरोप लगाया है कि फिल्म काला में उनके पिता के किरदार को नेगेटिव दिखाया जा रहा गया है। इसी बात को लेकर उन्होंने अपने वकील के जरिए मानहानि की शिकायत की। तीन पन्ने की शिकायत में उन्होंने काला के निर्माताओं से लिखित मांफी मांगने के साथ ही 101 करोड़ रुपये हर्जाने की मांग भी की है।
आपको बता दें कि कावेरी विवाद में रजनीकांत के बयान के बाद कर्नाटक में उनके फिल्म को पहले ही बैन कर दिया गया है। जनीकांत सिर्फ साउथ में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में मशहूर हैं। लोग उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। बता दें, उनकी पिछली फिल्म ‘कबाली’ ने कर्नाटक में करीब 30 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। रजनीकांत ने कहा था, कावेरी नदी से तमिलनाडु को मिलने वाले पानी की मात्रा को कम करने का सुप्रीम कोर्ट का आदेश निराशाजनक है। उन्होंने राज्य सरकार को चेताया था कि राज्य सरकार को समीक्षा याचिका दायर करनी चाहिए। इसके बाद KFCC (कर्नाटक फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स) ने राज्य में फिल्म को बैन कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ 10 समूहों ने कन्नड़ फिल्म काउंसिल से फिल्म को बैन करने की मांग भी की, क्योंकि वे कावेरी मामले में रजनीकांत के बयानों से असंतुष्ट थे।
रजनीकांत की फिल्म काला को उनके दामाद धनुष, प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में हुमा कुरैशी और नाना पाटेकर भी अहम किरदारों में हैं। जानकारी के मुताबिक फिल्म का बजट भारी भरकम बताया जा रहा है। आपको बता दे कि रजनीकांत की फिल्म काला 7 जून की रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में रजनीकांत मुंबई के धारावी इलाके के डॉन का किरदार निभा रहे हैं, जो झुग्गी-बस्ती के लोगों का मसीहा बन जाता है।
दस्तक इंडिया मीडिया समूह समझता है कि सोशल मीडिया के इस जमाने में आपके पास ब्रेकिंग न्यूज के काफी विकल्प हैं। इसलिए हम उनपर फोकस न करते हुए आपके लिए इनसाइड स्टोरी पर ज्यादा जोर देते हैं, क्योंकि वो आपको कोई नहीं बताता। इसके अलावा हम आपको धर्म, लाईफस्टाईल, टेक और ऑटो जैसी कटैगरी की खबरें भी आप तक पहुंचाते हैं।