इन दिनों वाट्सएप्प पर दिल्ली के नामी अस्पताल ऑपोलो हॉस्पीटल की एक वीडियो खूब वायरल हो रही है। वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह अस्पताल के मुख्य गेट पर साउथ दिल्ली नगर निगम द्वारा लगाया गया फ्री पार्किंग का बोर्ड गमले से ढक दिया गया है। ताकी किसी को ये बोर्ड दिखाई ना दे और वो पार्किंग की पर्ची कटवा ले। हालांकि ये वीडियो कब की है इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
वीडियो बनाने वाले ने अस्पताल पर पार्किंग के जरिए रोजाना लाखों रुपए कमाने का आरोप लगाया है। आप भी देखिए ये वीडियो।
दस्तक इंडिया मीडिया समूह समझता है कि सोशल मीडिया के इस जमाने में आपके पास ब्रेकिंग न्यूज के काफी विकल्प हैं। इसलिए हम उनपर फोकस न करते हुए आपके लिए इनसाइड स्टोरी पर ज्यादा जोर देते हैं, क्योंकि वो आपको कोई नहीं बताता। इसके अलावा हम आपको धर्म, लाईफस्टाईल, टेक और ऑटो जैसी कटैगरी की खबरें भी आप तक पहुंचाते हैं।