अगर आप Bigg Boss के फैन हैं और बिग बॉस का सीजन 12 देख रहे हैं और अपने पसंदीदा सदस्यों को वोट करना चाहते हैं तो ये जानकारी अपके लिए है। हर कोई चाहता है कि आपकी पसंद का सदस्य बिग बॉस के घर में आखिर तक बना रहे, लेकिन उसके लिए आपको अपने पसंदीदा सदस्य को वोट करना भी बेहद जरुरी है। अगर आप वोट नहीं करेंगे तो हो सकता है आपके चेहेते सदस्य घर से बाहर हो जाएं। बिग बॉस में वोट करने के लिए आप स्टेप बाय स्टेप ये दो तरीकों को अपना सकते हैं।
भारत सात रोहिंग्या मुसलमानों को म्यांमार वापस भेजेगा
पहला तरीका- आजकल लोगों के पास समय की कमी है और वो बिग-बॉस टीवी के अलावा अपने फोन में भी देख रहे हैं। फोन में बिग बॉस देखने के लिए आपको वूट(VOOT) एप्प का प्रयोग कर सकते हैं। जब वोटिंग लाईन्स खुली होती हैं तो वूट एप्प पर नोमिनेट हुए सदस्यों का ऑपशन आ जाता है। आप अपने पसंदीदा सदस्यों के फोटो पर किल्क कर उन्हें वोट कर सकते हैं। ये एप्प आप गुगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
बिग बॉस में अनूप जलोटा ने किया जसलीन से ब्रेकअप
