मशहूर गायक मोहम्मद अजीज का मंगलवार यानी आज निधन हो गया है। अन्य मीडिया खबरों की माने तो वे कोलकाता से स्टेज शो करके लौट रहे थे उसी समय अचानक उन्हें हार्ट अटैक आ गया जिसके चलते उन्होंने आज नानावटी अस्पताल में अपनी जिंदगी की आखिरी सांसे ली। मोहम्मद अजीज महज 64 साल के थे। अजीज ने 80 और 90 के दशक में एक से बढ़कर एक सुपरहिट गानों को आवाज दी है।
Veteran singer Mohammad Aziz passes away in Mumbai's Nanavati Hosptial.More details awaited pic.twitter.com/AMTA5oh4Nb
— ANI (@ANI) November 27, 2018