पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक हामिद अंसारी कल रिहा हो रहे है। उन्हें कल भारत लाया जाएगा। इस बात की जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से दी है। एएनआई ने लिखा है कि कल यानी मंगलवार को भारतीय हामिद अंसारी जो पाकिस्तान की जेल में बंद है, उसे कल रिहा किया जाएगा। आपको बता दे कि जासूसी और बिना दस्तावेज़ों के पाकिस्तान यात्रा करने के अपराध में उन्हें पाकिस्तान में हिरासत में ले लिया गया था।
Sources: Indian national Hamid Ansari who is lodged in Kohat Central Jail in Pakistan, to be released tomorrow. pic.twitter.com/AjYSPoCJEX
— ANI (@ANI) December 17, 2018
खबरों के अनुसार, मुंबई के रहने वाले हामिद अंसारी को नवंबर 2012 में पाकिस्तान में हिरासत में लिया गया था। हामिद निहाल को 6 साल पहले पाकिस्तान में वैध दस्तावेजों के बिना प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पिछले दिनों पेशावर हाईकोर्ट ने सरकार को एक महीने के अंदर उन्हें रिहा करने का आदेश दिया था। 33 साल के हामिद निहाल अंसारी फिलहाल पेशावर की सेंट्रल जेल में बंद हैं। उन्हें बाघा बॉर्डर से भारत भेजा जा सकता है।
मध्यप्रदेश के नए सीएम कमलनाथ ने ली शपथ, ये नेता हुए शामिल
क्या है पूरा मामला
2012 में हामिद निहाल अपनी महिला मित्र से मिलने पाकिस्तान गए थे। महिला से उनकी दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। बताया जाता है कि वह अफगानिस्तान के रास्ते पाकिस्तान में घुसे। कोहट जिले में पाकिस्तान खुफिया एजेंसियों और स्थानीय पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया जिसके बाद अंसारी गायब हो गए।
फिलीपीन्स की कैटरिओना ग्रे बनी मिस यूनिवर्स