मिस यूनिवर्स 2018 प्रतियोगिता में फिलीपीन्स की कैटरिओना ग्रे ने मिस यूनिवर्स का ताज हासिल किया है। बैंकॉक में आयोजित इस कॉन्टेस्ट में खास मेहमान के तौर पर पहुंचीं दक्षिण अफ्रीका की पूर्व मिस यूनिवर्स डेमी ले नेल पीटर्स ने कैटरिओना को अपने हाथों से ताज पहनाया। आपको बता दे कि इस प्रतियोगिता में भारत की नेहल चुडासमा ने भी हिस्सा लिया था लेकिन वह टॉप-20 में अपनी जगह नहीं बना पाईं। नेहल के टॉप-20 में जगह ना बना पाने से भारतीय फैंस खासा निराश हैं।
1984 सिख दंगो में उच्च न्यायालय ने सज्जन कुमार को दोषी ठहराया
साथ ही, आपको बता दे कि लंबा सफर तय करने के बाद मिस फिलिपीन्स, मिस साउथ अफ्रीका और मिस वेनिजुएला टॉप 3 फाइनलिस्ट में थीं। इनमें से मिस फिलिपीन्स कैटरिओना ग्रे विजेता रहीं। फर्स्ट रनरअप मिस साउथ अफ्रीका टैमरिन ग्रीन और सेकंड रनरअप मिस वेनिजुएला स्थेफनी गुटरेज रहीं।
‘मंटो’ फिल्म पाकिस्तान सिनेमाघरों में नहीं होगी रिलीज़
रेड कलर के हाई स्लिट गाउन में मिस यूनिवर्स का ताज सिर पर पहने कैटरिओना ग्रे काफी एक्साइटेड नजर आईं। मिस यूनिवर्स 2017 डेमी ले नेल-पीटर्स ने उन्हें ताज पहनाया। खिताब जीतने के बाद कैटरिओना की खुशी का ठिकाना नहीं था।
Miss Universe 2018 is… PHILIPPINES! pic.twitter.com/r2BkN8JpXh
— Miss Universe (@MissUniverse) December 17, 2018