दिल्ली के द्वारका के शेल्टर होम में होने वाले हैवानियत की सभी हदें पार कर देने वाली घटना सामने आई है। दिल्ली के एक शेल्टर होम बच्चियों से पहले तो काम कराया जाता था और जब बच्चियां इसका विरोध करती थीं तो उन्हें मिर्च खिलाई जाती थी। इस बात का दावा दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से किया है।
स्वाति का कहना है कि दिल्ली के एक निजी शेल्टर होम में बच्चियों से पहले तो काम कराया जाता था और जब बच्चियां इसका विरोध करती थीं तो उन्हें मिर्च खिलाई जाती थी। इसके बाद भी अगर बच्चियां नहीं मानती थीं तो उनके प्राइवेट पार्ट में मिर्च पाउडर डाल दिया जाता था। इस संबंध में दिल्ली महिला आयोग ने शेल्टर होम के स्टाफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।
Swati Maliwal,Delhi Commission for Women Chief: At one of the shelter homes in Dwarka, Delhi, girls were tortured, they were beaten up & two of the girls who are just 6-7 years of age, chilli powder was inserted into the private parts, to punish them. An FIR has been registered. pic.twitter.com/3B6rYJRc9y
— ANI (@ANI) December 29, 2018
खबरों के अनुसार, दिल्ली महिला आयोग ने राजधानी के सरकारी और निजी शेल्टर होम की जांच करने के लिए एक समिति का गठन किया था। समिति के सदस्यों ने गुरुवार को जब द्वारका स्थित एक निजी शेल्टर होम का दौरा किया तो वहां पर कई नाबालिग लड़कियों को रखा गया था। समिति के सदस्यों ने जब इन लड़कियों से बात की तो कई चौंकाने वाले मामले सामने आए। लड़कियों ने बताया कि बड़ी लड़कियों से छोटी लड़कियों की देखभाल कराई जाती है। लड़कियों से बर्तन धुलाए जाते हैं और कमरे और टॉयलेट भी साफ करवाए जाते हैं। इसके अलावा उनसे कपड़े धुलाए जाते हैं और किचन के दूसरे काम भी करवाए जाते हैं।
अगस्ता वेस्टलैंड मामला: मिशेल ने पूछताछ में लिया मिसेज गांधी का नाम, मिशेल पर नाम लेने का दवाब