एडिलेड ओवल में हुए दूसरे वन डे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया है। कप्तान विराट कोहली ने शतक जड़ा और एम.एस. धोनी ने नाबाद पचास रन बनाए। इस जीत के साथ ही अब 3 दिवसीय मैच की श्रृंखला में 1-1 की बराबरी हो गई है।
एक चुनौतीपूर्ण 299 रन का पीछा करते हुए, भारत ने चार गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया। सीरीज तय करने वाला एकदिवसीय मैच अब 18 जनवरी को मेलबर्न में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50 ओवरों में 298/9 रहा जिसमें मार्श ने 131 रन बनाए वहीं मैक्सवेल ने 48 रन बनाए। भारत की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए भुवनेश्वर ने 4 विकच ली। एक तरफ जहाँ मैच से पहले भारत की प्लेयिंग इलेवन पर काफी लोंगो की नजरे थी। तो कुछ ऐसी रही दोनों टीमों की प्लेयिंग इलेवन-दू
भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (सी), अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (डब्ल्यू), दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी
ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (सी), एलेक्स कैरी (डब्ल्यू), उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नाथन लियोन, पीटर सिडल, झू रिचर्डसन, जेसन बेहरेनडोर्फ।