कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर अपनी विवादित टिप्पणी के कारण मुश्किलों में घिर गए है। पटना के सीजेएम कोर्ट में उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है। शशि थरूर ने अपनी टिप्पणी से हिन्दुओं की भावना को आहत किया, जिसके चलते उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। इसकी जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर दी है।
Bihar: A complaint has been filed before Patna Chief Judicial Magistrate against Congress leader Shashi Tharoor for allegedly hurting religious sentiments. (file pic) pic.twitter.com/EO1I7XJNgV
— ANI (@ANI) January 31, 2019
आपको बता दें कि एक दिन पहले ही कांग्रेस नेता ने गंगा और कुंभ को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। शशि थरूर ने योगी आदित्यनाथ के कुंभ में नहाने पर भी टिप्पणी करते हुए कहा था ‘गंगा भी स्वच्छ रखनी है और पाप भी यहीं धोने हैं। इस संगम में सब नंगे हैं! जय गंगा मैया की!’
गंगा भी स्वच्छ रखनी है और पाप भी यहीं धोने हैं। इस संगम में सब नंगे हैं!
जय गंगा मैया की! pic.twitter.com/qAmHThAJjD
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) January 29, 2019
खबरों के अनुसार, योगी सरकार में ऐसा पहली बार हुआ जब राजधानी लखनऊ के बाहर प्रयागराज में यूपी कैबिनेट की बैठक हुई। इसके बाद योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूरी कैबिनेट ने कुंभ स्नान किया। कुंभ स्नान की योगी आदित्यनाथ की फोटो सोशल मीडिया पर खूब छाई थी। शशि थरूर का यह ट्वीट ऐसे समय में आया है, जब उन्हीं की पार्टी के नवनिर्वाचित कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी कुंभ में स्नान करने आने वाली हैं।
जींद में कृष्ण मिड्ढा ने खिलाया बीजेपी का कमल