रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय लोगों को इतनी पसंद आ रही है कि अब इसका नशा इंडियन रेलवे पर भी चढ़ गया है। रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर की है और साथ ही लिखा है कि “तेरा टाइम आएगा” इस वीडियो में जो रैप चल रहा है, उसकी धुन गली बॉय का गाना ‘अपना टाइम आएगा’ से ली गई है। लेकिन रैप सॉन्ग में अपना टाइम आएगा की जगह ‘तेरा टाइम आएगा’ सुनाई दे रहा है।
इस रैप सॉन्ग के लिरिक्स कुछ ऐसे हैं- रुक जा तू लाइन में, टिकट की तलाश में, अंदाज देख टीसी का, आसमान भी सर उठाएगा। आएगा, तेरा टाइम आएगा। मेरे जैसा शाणा टीसी तुझे न मिल पाएगा। ये बहानों का जलवा मुझे न पिघलाएगा। जहां तक तेरा टिकट है तू वही तक जाएगा। ऐसी मेरी नजरें जिससे कोई न बच पाएगा। तेरा टाइम आएगा।
वीडियो के लास्ट में ‘बिना टिकट के यात्रा न करें। टिकट खरीदने के लिए यूटीएम एप औ एटीवीएम मशीन का उपयोग करें’ मैसेज दिया गया है। आपको बता दे कि रेलवे ने इस रैप सॉन्ग के जरिए से उन यात्रियों को चेतावनी दी है जो बिना टिकट ट्रेन में यात्रा करते हैं। इंडियन रेलवे का यह गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यहां देखे इस वीडियो को…
Tera Time Aayega pic.twitter.com/3JI8SoPx3u
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) February 18, 2019
