केसरी फिल्म के प्रमोशन के लिए दिल्ली आए अक्षय कुमार ने कहा कि ये गाना इस फिल्म की आत्मा है। आप लोग इस गाने के बोल को बहुत ध्यान से सुनें। ये गाना बताता है कि जब एक सैनिक को गोली लगती है और वो शहीदी के बहुत करीब होता है तो उसके पास सोचने के लिए 35-40 सैकेंड होते हैं वो इस पल में जो सोचता है वो इस गाने में बताया गया है।
अक्षय ने ऐसा क्या कह दिया जो परिणीति खुद को हँसने से रोक नहीं पाई