बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने अपनी लाइफ के कई दिलचस्प किस्से साझा किए। बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में मोदी ने बताया कि वो ट्विटर पर ट्विंकल खन्ना की पोस्ट्स देखते रहते हैं।
दरअसल, अक्षय ने पूछा कि क्या आप सोशल मीडिया चीजों को देखते हैं। नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं जरूर देखता हूं। उससे मुझे बाहर की बहुत प्रकार की जानकारियां मिलती हैं।”
पीएम मोदी ने कहा, “और मैं आपका भी ट्विटर देखता हूं और ट्विंकल खन्ना जी का भी ट्विटर देखता हूं। और कभी कभी मुझे लगता है कि वो जो मेरे ऊपर जो गुस्सा निकालती हैं ट्विटर पे, उसके कारण आपके पारिवारिक जीवन में तो शांति रहती होगी।” हलके फुलके अंदाज में मोदी ने कहा, “उसका पूरा गुस्सा तो मेरे पे निकल जाता होगा। इसलिए आपको बड़ा आराम रहता होगा। सुकून मिलता होगा आपको।”
#WATCH PM Narendra Modi speaks on Akshay Kumar & Twinkle Khanna pic.twitter.com/r0Y2fCjaK0
— ANI (@ANI) April 24, 2019
नरेंद्र मोदी ने कहा, “तो मैं आपके लिए इस प्रकार से काम आया हूं। खासकर के ट्विंकल जी के लिए। और शायद ट्विंकल जी को पता नहीं होगा। उनके नाना चीनू भाई, उनसे मैं मिला था। बहुत पहले और कारण क्या था। ये बड़ा रोचक है।”
ज़ी स्टूडियो के तहत हरियाणवी फिल्म ‘छोरियां छोरों से काम नहीं होतीं’ 19 मई को होगी रिलीज़
ट्विंकल खन्ना अक्षय कुमार की पत्नी हैं। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और ट्विटर पर अक्सर तमाम मुद्दों पर बेबाक राय रखती रहती हैं। कई मुद्दे राजनीति और सरकार से भी जुड़े होते हैं।
बता दें कि दो दिन पहले अक्षय कुमार ने एक ट्वीट साझा किया था। इसमें उन्होंने कहा था कि वो अपने करियर में वो नया काम करने जा रहे हैं और इसे लेकर वो काफी नर्वस हैं। अक्षय के इस ट्वीट के बाद कयास लगने लगे कि खिलाड़ी कुमार राजनीतिक पारी खेलने जा रहे हैं। हालांकि, बाद में उन्होंने साफ किया कि वो पॉलिटिक्स में एंट्री नहीं कर रहे हैं। रिपोर्ट्स में ये भी पता चला कि अक्षय पीएम का इंटरव्यू करने वाले हैं।
पुरुषों की दाढ़ी में होते हैं कुत्ते के बालों से ज्यादा बैक्टीरिया- रिपोर्ट