उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रही असुविधाओं को देखते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। दरअसल, उन्होंने यूपी के अस्पतालों में बिजली न रहने की समस्या को लेकर हमला बोला है।
प्रियंका ने ट्वीट कर कहा कि एक तरफ राज्य की बीजेपी सरकार के झूठे दावों का मीटर चालू है, जबकि दूसरी तरफ अस्पतालों में बत्ती गुल है। साथ ही, उन्होंने दावा किया, ‘मरीजों का इलाज कहीं मोबाइल जलाकर और कहीं टॉर्च जलाकर हो रहा है।’ प्रियंका ने सवाल किया, ‘क्या इस लचर व्यवस्था से निजात मिलेगी?’
इस ट्वीट के साथ प्रियंका ने एक पोस्टर को शेयर किया है, जिसमें यूपी के कई शहरों में टॉर्च और और मोबाइल की रोशनी में हो रहे मरीजों के इलाज की तस्वीरें दिखाई गई हैं। इसमें प्रियंका के अनुसार रायबरेली, इटावा, संभल और ललितपुर की तस्वीरें हैं। इस पोस्टर पर लिखा है, ‘बरबस देखा बदहाली का हाल, भाजपा राज में हो रहा यूपी बेहाल।’
उप्र की भाजपा सरकार के झूठे दावों का मीटर चालू है, लेकिन अस्पतालों से बत्ती गुल है। 
मरीज़ों का इलाज कहीं मोबाइल जलाकर और कहीं टॉर्च जलाकर हो रहा है। 
इस लचर व्यवस्था से क्या निजात मिलेगी? pic.twitter.com/JjqguZb4LF
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 9, 2019
बता दें लोकसभा चुनाव के ठीक पहले प्रियंका गांधी को कांग्रेस में महासचिव बनाया गया था उनको पूर्वांचल की जिम्मेदारी दी गई थी। कांग्रेस को लगता था कि प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में ट्रंप कार्ड साबित होंगी। लेकिन नतीजा इसके विपरीत रहा।
जानें, क्यों लोकसभा स्पीकर के ‘आसन पैरों पर है’ कहते ही थम जाता है हंगामा
 
					 
							 
			 
                                 
                             