फरीदाबाद 25 मई। 16 अगस्त 2016 को हरियाणा सरकार, नगर निगम फरीदाबाद एवं कृष्णपाल गूर्जर, केन्द्रीय राज्यमंत्री के सहयोग से 2-3 चौक का नामकरण अमर शहीद वीरांगना महारानी अंवतीबाई लोधी चौक किया था जिसका उदघाटन माननीय उमा भारती केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार के कर कमलो द्वारा किया गया था।
इस चौक में स्थित अमर शहीद वीरांगना महारानी अवंतीवाई लोधी का बोर्ड जो कि निगम ने लगाया था और बोर्ड के चारो ओर लोहे की ग्रिल जो कि लोधी राजपूत जनकल्याण समिति द्वारा लगायी गयी थी जिसे कुछ शरारती तत्वों द्वारा 24 मई की रात्रि उखाड कर फैक दिया और पेड़ पौधों को भी नुकसान पहुचाया गया। जिसकी जानकारी 25 मई को प्रात: लोधी राजपूत कल्याण समिति के संस्थापक लाखन सिंह लोधी को मिली तो वह समिति के अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचे तो उन्हें वहां यह सब सामान सडक़ किनारे पड़ा मिला।
इस पर लाखन सिंह लोधी व समिति के पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि वह इस मामले की जानकारी तुंरत निगमायुक्त एवं पुलिस प्रशासन को दे ताकि इस तरह के कार्य करने वालों पर शिंकजा कसा जा सके जिस पर समिति द्वारा एक ज्ञापन निगमायुक्त माननीय श्रीमती सोनल गोयल एवं शिकायत 2 व 3 नम्बर पुलिस चौकी में दी। जिस पर उन्हें केवल अभी आश्वासन ही मिला है।
दस्तक इंडिया मीडिया समूह समझता है कि सोशल मीडिया के इस जमाने में आपके पास ब्रेकिंग न्यूज के काफी विकल्प हैं। इसलिए हम उनपर फोकस न करते हुए आपके लिए इनसाइड स्टोरी पर ज्यादा जोर देते हैं, क्योंकि वो आपको कोई नहीं बताता। इसके अलावा हम आपको धर्म, लाईफस्टाईल, टेक और ऑटो जैसी कटैगरी की खबरें भी आप तक पहुंचाते हैं।