महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस गुरुवार को एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही उनका हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हालांकि इस हादसे में फडणवीस और हेलिकॉप्टर में सवार अन्य लोग बच गए। ये दुर्घटना लातूर में हुई। सीएम फडणवीस ने ट्वीट करके अपने ठीक होने की जानकारी दी है। फिलहाल दुर्घटना की वजह का पता नहीं चल सका है । माना जा रहा है कि तकनीकी खामी के चलते पायलट ने हेलिकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग करवाई।
https://www.youtube.com/watch?v=Qy0IH5-ohds
खबर के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार के वीटी-सीएमएम हेलिकॉप्टर ने दक्षिणी लातूर से दोपहर 12 बजे के करीब उड़ान भरी। हेलिकॉप्टर में दो क्रू मेंबर समेत कुल छह लोग सवार थे। उड़ान के बाद पायलट को हवा के पैटर्न में बदलाव महसूस हुआ। पायलट ने वापस लैंड करने का फैसला किया। लैंड करते वक्त हेलिकॉप्टर तारों से उलझ गया। इससे चॉपर को खासा नुकसान पहुंचा। हालांकि अच्छी बात ये रही कि किसी भी शख्स को कोई चोट नहीं आई।
मुख्यमंत्री के साथ हेलिकॉप्टर में उनके ओएसडी प्रवीण परदेसी भी मौजूद थे। हेलिकॉप्टर के बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने की तस्वीरें सामने आई हैं। जानकार मानते हैं कि हेलिकॉप्टर ज्यादा ऊंचाई से नीचे नहीं गिरा, इसलिए किसी को नुकसान नहीं पहुंचा। वहीं हादसा होते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया।