NITI Aayog Meeting: शनिवार यानी आज नीति आयोग की बैठक शुरू हो चुकी है, विकसित भारत 2047 को लेकर इस बैठक में चर्चा की जाएगी। इंडिया गठबंधन शासित राज्यों में सिर्फ बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस बैठक में शामिल हुई है। पहले ही खबर आ रही थी कि हेमंत सोरेन भी इस बैठक में शामिल होंगे। लेकिन उन्होंने इस बैठक से दूरी बनाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसलिंग की बैठक शुरू की गई है। पूरे देश भर के मुख्यमंत्री इस बैठक के में भाग लेंगे।
नीति आयोग की बैठक (NITI Aayog Meeting)-
वहीं आज भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री की बैठक भी होने वाली है, सभी नेता नीति आयोग की बैठक में शामिल होने से पहले दिल्ली में है। बैठक शाम 4:00 बजे बीजेपी कार्यालय में शुरू होगी। यूपी बीजेपी में जारी की हलचल की खबरों के बीच सीमा योगी आदित्यनाथ नीति आयोग की बैठक में शामिल होने वाले हैं। इसके अलावा यह खबर सामने आ रही है की नीति आयोग की बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार शामिल नहीं होने वाले हैं।
नीतीश कुमार क्यों नहीं हुए शामिल-
सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को उन्होंने अधिकृत किया था, लेकिन नीति आयोग के नियम के मुताबिक सीएम के अलावा किसी दूसरे व्यक्ति को बैठक में शामिल नहीं किया जा सकता। इसलिए नीति आयोग की ओर से सम्राट चौधरी को मीटिंग में शामिल होने की परमिशन नहीं दी गई। इसलिए सम्राट चौधरी बैठक में शामिल नहीं हो पाए। वहीं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने वित्त वर्ष 2024-25 के आम बजट को लेकर केंद्र में सत्तारुढी भारतीय जनता पार्टी पर शनिवार को हमला किया।
ये भी पढ़ें- Haridwar: कांवड़ यात्रा के रास्ते में आने वाले मस्जिदों को ढ़कने के लिए क्यों लगाए पर्दे? मामला गर्माते ही हटा..
बार-बार गलतियां-
स्टालिन ने बजट को भाजपा द्वारा देश से लिया गया बदला बताते हुए चेतावनी दी, कि बार-बार गलतियां करने के कारण पार्टी को आगे भी चुनाव में हार का सामना करना पड़ेगा। सीएम हेमंत विश्व शर्मा, एमपी के मोहन यादव, पीएम मोदी और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी नीति आयोग की गवर्निंग काउंसलिंग के बैठक की अध्यक्षता करने वाले हैं।
ये भी पढ़ें- संसद में क्यों और किस पर भड़के स्पीकर ओम बिरला? कहा एक तो आप जेब में..